बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर एक बार फिर साथ नजर आने को तैयार हैं, लेकिन इस बार बड़े पर्दे की जगह दोनों एक विज्ञापन में नजर आएंगे. आयुष्मान और भूमि दोनों ने सोशल मीडिया पर एकसाथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैन्स को यह जानकारी दी. ‘विक्की डोनर’ के अभिनेता ने लिखा, ‘‘हम एक बार फिर साथ..इस बार विज्ञापन के लिए.’’
‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की एक्ट्रेस ने लिखा, ‘‘हेलो मेरे पसंदीदा, हम सभी चीजों के बीच वह एक पल निकाल ही लेते हैं.’’
बड़े पर्दे पर दोनों फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ में साथ नजर आ चुके हैं. बहरहाल, दोनों ही कलाकारों ने विज्ञापन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी.
आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म ‘बधाई हो’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी. यह फिल्म जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. यह फिल्म जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी है.
(इनपुट पीटीआई)
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.
Published Date: April 8, 2018 11:34 AM IST
|
Updated Date: April 8, 2018 11:42 AM IST