बॉलीवुड हो या टीवी स्टार्स सभी पर इन दिनों एलियन डांस का जादू चढ़ा हुआ है. हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्स एलियन के साथ थिरकते हुए नजर आए थे. अब इस रेस में शाहिद कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें शाहिद एलियन के साथ डांस कम्पटीशन करते नजर आ रहे हैं. शाहिद के इस मजेदार डांस को अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
बता दें कि शाहिद से पहले एक्ट्रेस यामी गौतम, टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी, कॉमेडियन मल्लिका दुआ समेत कई स्टार्स ने भी एलियन के साथ डांस किया था.
अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो शाहिद जल्द ही ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी होंगी. बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम श्री नारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में वकील का किरदार निभा रही हैं.
वैसे इससे पहले शाहिद फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आए थे. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.