Author : Digpal Singh
साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PGDM करने के बाद दो वर्ष तक कई अखबारों के लिए फ्रीलांसर के तौर पर काम किया. साल 2008 में लाइवहिंदुस्तान (HT Media) के साथ मीडिया करियर की शुरुआत की और फिर आजतक, एनडीटीवी, दैनिक जागरण की वेबसाइट्स में काम किया. इसी दौरान डिस्टेंस लर्निंग के जरिए मास्टर डिग्री (MJMC) भी ली. हेल्थ-टेक कंपनी myUpchar में लगभग 2 वर्ष तक काम करने के बाद सितंबर 2021 में न्यूज एडिटर के तौर पर India.com से जुड़े. राजनीति और खेल से जुड़ी खबरों में मन लगता है. हेल्थ से जुड़ी खबरों पर विशेष नजर रहती है. ट्रेवल और टेक्नोलॉजी से पिछले जन्म का रिश्ता लगता है, इसलिए यहां भी दखल देता रहता हूं. ब्रेकिंग न्यूज छूटे नहीं और हर खबर को उसकी योग्यता के अनुसार समय व जगह मिले यही मकसद रहता है.
Twitter Profile: @DigpalSj
See More