Constable Instagram Video: यूपी में 'रंगबाजी' दिखा रही थीं महिला कांस्टेबल, बोलीं- यहां पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं; हो गईं लाइन हाजिर

कांस्टेबल बन्दूक लहराते हुए दिखाई दे रहा है. वह यह भी कह रही हैं कि 'हमारे यहां पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं.'

Published: August 26, 2021 3:29 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Agra Woman Constable Flaunts Revolver & Talks About 'Rangbaazi' in UP
Agra Woman Constable Flaunts Revolver & Talks About 'Rangbaazi' in UP

Constable Instagram Video: एक महिला कांस्टेबल को बन्दूक के साथ तस्वीर अपलोड करने के लिए लाइन हाजिर किया गया. प्रियंका मिश्रा एक ट्रेनी कांस्टेबल हैं और नियमित रूप से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो (Constable Instagram Video) में मिश्रा पूरी वर्दी में हाथ में रिवॉल्वर लिए नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ चल रहे ऑडियो में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब की तुलना उत्तर प्रदेश से की जा रही है. कांस्टेबल बन्दूक लहराते हुए दिखाई दे रहा है. वह यह भी कह रही हैं कि ‘हमारे यहां पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं.’

Also Read:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने भी घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. लखनऊ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वर्दी में पुलिस कर्मियों को गरिमा और मयार्दा बनाए रखनी चाहिए और वीडियो इसका स्पष्ट उल्लंघन है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रियंका मिश्रा द्वारा वीडियो में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर विभाग द्वारा उन्हें आवंटित नहीं की गई थी.

जिस पुलिस अधिकारी को यह रिवॉल्वर आवंटित की गई थी, उस पर भी कार्रवाई हो सकती है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी महिला कांस्टेबल या किसी पुलिस वाले ने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट की हो. इससे पहले भी कई पुलिस वाले ऐसी हरकतों के लिए विभागीय कार्रवाई का सामना कर चुके हैं. वहीं प्रियंका मिश्रा की बात करें तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर इससे पहले भी कई अन्य शॉर्ट वीडियो पोस्ट किए थे जिसमें उन्होंने वर्दी पहनी हुई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें आगरा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 26, 2021 3:29 PM IST