Top Recommended Stories

Kia Seltos खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आ रही है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, क्या मिलेंगे 6 एयरबैग और ADAS फीचर?

कोरिया वाली सेल्टोस के मुकाबले भारत में बेची जाने वाली सेल्टोस थोड़ा छोटी और ऊंची है. नई 2022 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (कोरियाई-स्पेक) ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), नई कलर स्कीम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड UVO कनेक्टेड कार टेक से लैस है...

Updated: July 25, 2022 9:20 PM IST

By Rajneesh

Kia Seltos खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आ रही है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, क्या मिलेंगे 6 एयरबैग और ADAS फीचर?

किआ की सेल्टोस भारत में बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में अपना स्थान बनाने में सफल रही है. हाल ही में किआ ने सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल दक्षिण कोरियाई बाजार में लॉन्च किया गया है. एक लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किआ की अपडेटेड सेल्टोस को भारत में अगले महीने यानी अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है.

हालांकि, इंडिया में लॉन्च की जाने किआ का फेसलिफ्ट मॉडल दक्षिण कोरिया में बिकने वाले मॉडल से अलग होगा. हालांकि नए मॉडल में ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव ही देखने को मिलेंगे और इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे. मैकेनिकल बदलाव की बहुत ज्यादा कोई संभावना नहीं है.

नई सेल्टोस के मौजूदा इंजन सेटअप के साथ ही आने की संभावना है. दक्षिण कोरियाई बाजार में नई 2022 Kia Seltos facelift एसयूवी मॉडल की कीमत 20.6 मिलियन वोन से शुरू होती है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 12.57 लाख रुपये है.

कोरिया वाली सेल्टोस के मुकाबले भारत में बेची जाने वाली सेल्टोस थोड़ा छोटी और ऊंची है. नई 2022 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (कोरियाई-स्पेक) ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), नई कलर स्कीम, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड UVO कनेक्टेड कार टेक से लैस है.

सेफ्टी फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक SUV को भारत में पैनोरमिक सनरूफ और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड तौर पर) मिल सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो नई सेल्टोस सरकार के नए सुरक्षा नियम को पूरा करेगी, जिसमें 8 लोगों के बैठने की क्षमता वाले सभी वाहनों के लिए 6 एयरबैग अनिवार्य किए गए हैं.

इंजन और पावर

भारतीय बाजार में, नई सेल्टोस अपने मौजूदा इंजन सेटअप को बनाए रख सकती है. जिसमें 114 bhp, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 138 bhp, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 114 bhp, 1.5-लीटर टर्बो डीजल यूनिट शामिल है. मिड-लाइफ अपडेट के साथ, एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है जो इसे और ज्यादा ईंधन कुशल बनाएगी, यानी एसयूवी का माइलेज बढ़ सकता है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>