
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों का दौर शायद आने वाले समय में काफी हद तक कम या पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. दरअसल इनकी सीमित उपलब्धता और इनसे होने वाले प्रदूषण के चलते सरकार भी चाहती है कि लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करें और ईंधन के अन्य विकल्प लाए जाएं लेकिन कई कारणों के चलते लोग अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि धीरे ही सही लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है और कई कंपनियां भी इस तरफ अब तेजी से कदम बढ़ा रही हैं. देश के दिग्गज उद्योगपति की कंपनी अडानी ग्रुप ने भी अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में कदम रखा है. उम्मीद है कि अब पूरे भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार होगा.
अडानी समूह और फ्रांस की ऊर्जा कंपनी TotalEnergies SE के संयुक्त उद्यम अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने अहमदाबाद में अपना पहला (इलेक्ट्रिक व्हीकल) EV चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कदम रखा है. कंपनी ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद के मणिनगर में एटीजीएल के सीएनजी स्टेशन पर स्थित है. एटीजीएल भारत का सबसे बड़ा निजी सीएनजी और पाइप्ड कुकिंग गैस वितरक है.
अडानी टोटल गैस (ATGL) के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि अहमदाबाद में पहला चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के साथ ईवी व्यवसाय की शुरुआत अडानी टोटल गैस के लिए भारत में बड़े उपभोक्ता आधार को नए हरित ईंधन का विकल्प प्रदान करने के लिए एक मील का पत्थर है, जबकि समय पर एक उभरते हुए व्यावसायिक अवसर को पेश करने के लिए हमारे दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कंपनी का लक्ष्य देश भर में 1,500 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके अपने नेटवर्क का विस्तार करना है. कंपनी ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में उद्यम करने और तेजी से बढ़ते ईवी बाजार के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर कब्जा करने के लिए रणनीतिक रूप से फिट है.
वहीं दूसरी तरफ चीन की दिग्गज टेक्नॉलॉजी कंपनी हुवावे एक ऐसी चार्जिंग तकनीक लाने वाली है जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इंडस्ट्री पूरी तरह बदल जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, हुवावे की यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 5 मिनट की चार्जिंग में ही गाड़ी को 200 किलोमीटर की रेंज के लिए तैयार कर देगी.
इस बात का खुलासा हुवावे के सीनियर एग्जीक्यूटिव वांग चाउ ने किया है. उनके मुताबिक कंपनी ने 2021 में एक स्मार्ट ड्राइविंग सलूशन की शुरुआत की थी, जिसके जरिए बैटरी को 10 मिनट की चार्जिंग में 200 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज के लिए तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि अगले कुछ सालों में कंपनी की योजना चार्जिंग समय को घटाकर 5 मिनट तक ले जाने की है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें