
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Electric Scooter Catches Fire: ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro (Ola electric scooter fire) और ओकिनावा (Okinawa) के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के एक दिन बाद ही एक और कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई. इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें प्योर कंपनी के लाल रंग के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगा हुआ दिख रहा है.
घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की है जहां हैदराबाद की स्टार्टअप प्योर ईवी द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई. इलेक्ट्रिक वाहनों में लगातार आग लगने की इन घटनाओं ने EV और उसे यूज करने वाले लोगों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को बढ़ा दिया है.
प्योर ईवी के स्कूटर में आग लगने की घटना चेन्नई के एक रिहायशी इलाके मंजमपक्कम में माथुर टोल प्लाजा के पास हुई है. 26 सेकेंड के इस वीडियो में लाल रंग का इलेक्ट्रिक स्कूटर आग की लपटों के साथ सड़क के किनारे खड़ा देखा जा सकता है. ये वीडियो ETAuto के पत्रकार सुमंत बनर्जी ने ट्विटर पर शेयर किया था.
चार दिनों के भीतर इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की यह चौथी घटना है. इन घटनाओं को लेकर अब कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है…
Another one…Its spreading like a wild #Fire .
After #Ola & #okinawa #electric scooter from #PureEV catches fire in Chennai.
Thats the 4th incident in 4 days..
The heat is on.#ElectricVehicles #OLAFIRE #lithiumhttps://t.co/pFJFb7uKD7 pic.twitter.com/jJqWA48CNf— Sumant Banerji (@sumantbanerji) March 29, 2022
कई जानकारों का कहना है कि लिथियम ऑयन बैटरी के इस्तेमाल में यदि किसी भी तरह की गलती हो गई तो उनमें आग लगने की संभावना काफी हद तक होती है. गलती हॉर्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक के लेवल पर भी हो सकती है. काफी हद तक संभावना है कि यदि सॉफ्टवेयर सही तरीके से डिजाइन नहीं किया गया है तो उस स्थिति में भी बैटरी में आग लग सकती है.
इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले से इन बैटरियों का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों, स्मार्टफोन आदि में हो रहा है और स्मार्टफोन में विस्फोट, आग लगने की घटना भी सामने आती ही रही हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं के वीडियो सामने आने पर लोगों की चिंता तो बढ़ी है और अब सरकार ने भी इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं. मंत्रालय ने इन घटनाओं की जांच करने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी (CFEES) से भी संपर्क किया. जांच में इस बात पर खास ध्यान दिया जाएगा कि क्या इन घटनाओं के पीछे कुछ संरचनात्मक दोष (स्टक्चरल डिफेक्ट) भी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें