Top Recommended Stories

Volvo XC40 Recharge: दिल जीत लेगी वोल्वो की ये इलेक्ट्रिक कार, लॉन्चिंग से पहले कीमत का खुलासा, मिलते यें शानदार फीचर्स

पेट्रोल-डीजल और CNG की बेतहाशा बढ़ती कीमत की वजह से लोगों के पास सस्ते ईंधन का कोई बड़ा और टिकाऊ विकल्प फिलहाल नहीं दिख रहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक कार और बाइक एक विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं लेकिन शुरुआती दौर में इनकी महंगी कीमत, रेंज और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते लोग...

Updated: March 26, 2022 3:06 PM IST

By India.com News Desk | Edited by Rajneesh

Volvo XC40 Recharge: दिल जीत लेगी वोल्वो की ये इलेक्ट्रिक कार, लॉन्चिंग से पहले कीमत का खुलासा, मिलते यें शानदार फीचर्स
फोटो क्रेडिट: volvocars.com

Volvo XC40 Recharge: पेट्रोल-डीजल और CNG की बेतहाशा बढ़ती कीमत की वजह से लोगों के पास सस्ते ईंधन का कोई बड़ा और टिकाऊ विकल्प फिलहाल नहीं दिख रहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक कार और बाइक एक विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं लेकिन शुरुआती दौर में इनकी महंगी कीमत, रेंज और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते लोग अभी इलेक्ट्रिक वाहनों को बहुत ज्यादा नहीं अपना रहे हैं. लेकिन वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर काफी फोकस कर रही हैं. लग्जरी कार निर्माता कंपनी Volvo ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया है. वोल्वो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को XC40 Recharge नाम से लिस्ट किया है.

Also Read:

आपको बता दें कि Volvo ने लगभग एक साल पहले भारत में XC40 Recharge (XC40 रिचार्ज) को शोकेस किया था, जिसमें कहा गया था कि बुकिंग जून में शुरू होगी और उसके बाद अक्तूबर 2021 में डिलीवरी होगी. हालांकि वोल्वो ने बाद में एलान किया कि सेमिकंडक्टर चिप के संकट के चलते इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्चिंग को 2022 की शुरुआत तक के लिए टाल दिया गया है. आखिरकार वोल्वो इंडिया की वेबसाइट में मॉडल को सूचीबद्ध करने के साथ, ऐसा लगता है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में देश में अपनी पहली ईवी को डेब्यू करने के लिए तैयार है.

मोटर पावर और स्पीड

Volvo XC40 Recharge ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप के साथ आता है. इसमें दो 204hp इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं जो कंबाइंड तौर पर 408hp का पावर और 660Nm का टार्क जेनरेट करने का काम करती हैं. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है.

बैटरी और चार्जिंग

कार में 78kWh का अंडर-फ्लोर बैटरी पैक दिया गया है. इसकी मदद से इलेक्ट्रिक XC40 यूरोपीय WLTP टेस्ट साइकिल के मुताबिक, एक बार फुल चार्जिंग पर 418 किमी की दूरी तय करने का दावा करती है. बैटरी को 11kW AC या 150kW DC से चार्ज किया जा सकता है. डीसी चार्जर सिर्फ 40 मिनट में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.

लुक-डिजाइन

Volvo XC40 Recharge अपने कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) पर आधारित है जिसका इस्तेमाल रेगुलर एसयूवी में भी किया गया है.

सेफ्टी फीचर्स

XC40 रिचार्ज में में 7 एयरबैग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो पार्किंग, लेन कीप असिस्ट, ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन, रोड साइन रिकॉग्निशन और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत

75 लाख रुपये की कीमत के साथ Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने पेट्रोल इंजन मॉडल XC40 T4 (43.25 लाख रुपये) से 31.75 लाख रुपये ज्यादा महंगी है. विशेष रूप से, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो इंडिया की लाइन-अप में दूसरा सबसे महंगा मॉडल है, जिसकी कीमत ICE (इंटरनल कंब्शन ईंजन) मॉडल S90 सेडान (64.90 लाख रुपये) और XC60 एसयूवी (63.50 लाख रुपये) से भी ज्यादा है. हालांकि सिर्फ फुल साइज XC90 SUV (90.90 लाख रुपये – 96.65 लाख रुपये) अभी भी महंगा है.

XC40 Recharge की कीमत भारतीय बाजार में बिकने वाली अन्य लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी – Mercedes-Benz EQC (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी), Audi e-tron (ऑडी ई-ट्रॉन), Jaguar I-Pace (जगुआर आई-पेस) और BMW iX (बीएमडब्ल्यू आईएक्स) से काफी कम है. ऐसे में वोल्वो की पेशकश देश में सबसे सस्ती, प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, कम से कम Audi Q4 e-tron (ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन) के लॉन्च होने तक.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें