Top Recommended Stories

Auto News: Bullet का जलवा बरकरार, दिसंबर में 37 फीसदी बढ़ी Royal Enfield की बिक्री

Auto News: साल के अंत तक बुलेट का जलवा जारी रहा. दिसंबर 2020 में Royal Enfield की बिक्री में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Published: January 4, 2021 4:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Manoj Yadav

Auto News: Bullet का जलवा बरकरार, दिसंबर में 37 फीसदी बढ़ी Royal Enfield की बिक्री
(FILE PHOTO)

Auto News: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स की लोकप्रियता अभी भी कायम है. दिसंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2020 में कुल 68,995 बाइक्स की बिक्री की. जबकि, पिछले साल समानावधि में कंपनी ने 50, 416 गाड़ियां बेची थी.

Also Read:

कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, भारत के अंदर कंपनी ने दिसंबर 2020 में 35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 65, 492 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 48, 489 मोटरसाइकिलों का था.

बता दें, पिछले माह कंपनी का एक्सपोर्ट 82 फीसदी बढ़कर 3503 यूनिट्स का रहा, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग दो गुना है. दिसंबर 2019 में 1927 बाइक्स का एक्सपोर्ट किया गया था.

अप्रैल-दिसंबर में बिक्री में आई थी 24 फीसदी की गिरावट

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अप्रैल से लेकर दिसंबर 2020 तक के वक्त में रॉयल एनफील्ड ने कुल 4,07, 746 बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24 फीसदी कम है. अप्रैल-दिसंबर 2019 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 5,33, 089 बाइक्स की बिक्री की थी.

वहीं, घरेलू बाजार में, अप्रैल-दिसंबर 2020 में कंपनी ने 23 फीसदी की गिरावट के साथ 3,84,069 बाइक्स बेचीं, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह बिक्री 5,01,541 यूनिट्स की रही थी.

नवंबर 2020 में बिक्री में आई थी 6 फीसदी की बढ़त

इससे पहले नवंबर 2020 में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्जी की गई. घरेलू बाजार में कंपनी ने नवंबर में 59,084 बाइक्स बेची थीं, जबकि नवंबर 2019 में बिक्री 58,292 यूनिट्स की थी. हालांकि नवंबर में रॉयल एनफील्ड का एक्सपोर्ट 112 फीसदी बढ़कर 4698 यूनिट्स का रहा, जो नवंबर 2019 में 2119 यूनिट्स का था. डॉमेस्टिक बिक्री व एक्सपोर्ट दोनों मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर 2020 में 63,782 यूनिट्स की रही, जो पिछले साल समान माह में 60,411 यूनिट्स की रही थी.

नवंबर में उतारी नई Meteor 350 बाइक

रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 क्रूजर मोटरसाइकिल ने नवंबर माह में भारतीय बाजार में दस्तक दी. बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू है. Royal Enfield Meteor 350 में नया J सीरीज 349cc फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है. यह इंजन 20 hp पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. Meteor 350 में गियरबॉक्स 5-speed है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.