Top Recommended Stories

टवेरा कार बनाने वाली Chevrolet जोरदार वापसी को तैयार, टीजर में दिखी दमदार e-कार

कार कंपनियों को देखते हुए लगता है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड व्हीकल का ही रहने वाला है. कई कंपनियों ने तो अपने इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने भी शुरू कर दिए हैं लेकिन जिन्होंने अभी तक लॉन्च नहीं किया है वो भी जल्द ही अपनी कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. ऐसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ वापसी की तैयारी में हैं जो भारत से अपना कारोबार तक समेट चुकी हैं...

Updated: April 28, 2022 6:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Rajneesh

टवेरा कार बनाने वाली Chevrolet जोरदार वापसी को तैयार, टीजर में दिखी दमदार e-कार

टवेरा कार तो आपको याद होगी, एंबुलेंस से लेकर यूटिलिटी व्हीकल और मल्टी पर्पज व्हीकल के तौर पर इस कार को जबरदस्त पॉपुरिटी मिली थी. लेकिन कुछ समय बाद ही इस कार को बनाने वाली कंपनी शेवरले ने साल 2017 में भारत से अपना कारोबार समेट लिया. शेवरले कंपनी अमेरिकी ऑटोमेकर कंपनी जनरल मोटर्स (GM) का एक ब्रांड है. अमेरिका सहित कई अन्य देशों में शेवरले अभी भी कार बेचती है. लेकिन अब यह ब्रांड एक बार फिर जोरदार वापसी की तैयारी में है. हालांकि अब यह कंपनी पेट्रोल-डीजल इंजन वाली कारों की जगह फुल इलेक्ट्रिक कार के साथ वापसी की तैयारी में है..

Also Read:

टीजर में दिया ये मैसेज

शेवरले ने हाल ही में एक फुल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की है. इस इलेक्ट्रिफाइड कार का नाम कार्वेट (Corvette) होगा. कंपनी के संकेत के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार अगले साल तक बाजार में उतर सकती है. इसके अनाउंसमेंट के साथ ही शेवरले ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेट-अप देखा जा सकता है.

कब होगी लॉन्चिंग

टीजर में बैकग्राउंड में V8 इंजन का नॉइज दिखता है, जिससे साफ अंदाजा लग जाता है कि यह हाइब्रिड एडिशन होगा. कंपनी की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार, इसमें आगे के पहिये दो मोटरों के जरिए इलेक्ट्रिकली पॉवर्ड होंगे, जबकि V8 पीछे की ओर होगा. जनरल मोटर्स के सीईओ मार्क रीस ने इसके लॉन्च को लेकर कहा कि शेवरले का पहला इलेक्ट्रिक कार्वेट मॉडल साल 2023 में लॉन्च होने वाला है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 5:56 PM IST

Updated Date: April 28, 2022 6:15 PM IST