Top Recommended Stories

इलेक्ट्रिक कारों के लिए वरदान साबित होगी ये बैटरी, एक बार चार्ज करने पर 1,000 किलोमीटर जाएगी गाड़ी

इस बेहतरीन रेंज देने वाली बैटरी के बारे में जब जानकारी सामने आई उसके बाद चीन में CATL का शेयर 5.9 प्रतिशत ऊपर चला गया है और ये फरवरी के बाद से अब तक कंपनी के शेयर का सबसे ऊंचा स्तर है...

Updated: June 27, 2022 5:11 PM IST

By Rajneesh

इलेक्ट्रिक कारों के लिए वरदान साबित होगी ये बैटरी, एक बार चार्ज करने पर 1,000 किलोमीटर जाएगी गाड़ी
प्रतीकात्मक फोटो: CATL

सामान्य कार और बाइक में जहां इंजन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पार्ट होता था वहीं अब इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी सबसे महत्वपूर्ण पार्ट माना जा रहा है. बैटरी को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का सारा जिम्मा इन्हीं बैटरियों पर होता है. ईवी में उन्हीं वाहनों को बेहतर और सफल माना जा रहा है जो जितना ज्यादा रेंज देने में सक्षम हैं. कई कंपनियां बैटरी को लेकर नई टेक्नॉलॉजी पर भी काम कर रही हैं जिससे कि ज्यादा रेंज मिल सके. इन्हीं में से चीन की लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली कंपनी कंटेंपरेरी एंपीयरेक्स टेक्नॉलॉजी लिमिटेड (CATL) ने एक अनोखी बैटरी तैयार की है. इस बैटरी को खास इलेक्ट्रिक कारों (E-Car) के लिए बनाया गया है.

Also Read:

1,000km रेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर इन बैटरी को कारों में लगाया जाता है तो ये सिंगल चार्ज में कुल 1,000 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती हैं. बैटरी बनाने वाली कंपनी का मानना है कि इस बैटरी के आने से इलेक्ट्रिक वाहनों को मजबूती मिलेगी. आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के सामने अभी सबसे बड़ा चैलेंज उनकी रेंज को लेकर ही है. रेंज को लेकर चैलेंज इसलिए भी है कि इन्हें चार्ज करने में काफी ज्यादा टाइम लगता है. अगर यही बैटरी 10-15 मिनट में फुल चार्ज हो जाती तो शायद लोगों को बैटरी की कम रेंज से भी दिक्कत न होती.

जिस CATL कंपनी ने सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया है वह इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बनाने के लिए दुनियाभर में चर्चित है. अब ये कंपनी इस बैटरी का प्रॉडक्शन चीन के चार शहरों में शुरू करने वाली है.

कंपनी ने इस बैटरी का नाम Qilin रखा है. ये बैटरी 72 प्रतिशत क्षमता तक यूज होती है और यह 255 Wh प्रति किलोग्राम की एनर्जी जनरेट करती है. साल 2023 तक इस बैटरी के बाजार में आने की उम्मीद है.

ज्यादा तेजी से होगी चार्ज

बात करें इस बैटरी के खासियत की तो यह अन्य बैटरियों के मुकाबले ज्यादा तेजी से चार्ज होने की क्षमता रखती है और यह सुरक्षित और ड्यूरेबल (लंबे समय तक चलने वाली) भी मानी जा रही है. इस बैटरी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और बाजार में आते ही यह तहलका मचा देगी. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ये बड़ा गेम चेंजर हो सकती है.

खबर आते ही बढ़ा शेयर

आप इसे ऐसे समझिए कि जब कंपनी की इस बैटरी को लेकर जानकारी सामने आई उसके बाद चीन में CATL का शेयर 5.9 प्रतिशत ऊपर चला गया है और ये फरवरी के बाद से अब तक कंपनी के शेयर का सबसे ऊंचा स्तर है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.