Top Recommended Stories

Corona vaccine: अजब-गजब ऑफर-कोरोना वैक्सीन लगवाइए और चमचमाती ब्रांड न्यू कार घर ले जाइए

Corona vaccine: कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए अजब-गजब ऑफर दिए जा रहे हैं. रूस में कोरोना वैक्सीन लगवाने पर चमचमाती ब्रांड न्यू कार फ्री में घर ले जाने का ऑफर दिया जा रहा. जानिए और कहां-क्या ऑफर मिल रहा है.

Updated: June 14, 2021 3:47 PM IST

By Kajal Kumari

Corona vaccine: अजब-गजब ऑफर-कोरोना वैक्सीन लगवाइए और चमचमाती ब्रांड न्यू कार घर ले जाइए
Car Launch In June 2021

Corona vaccine: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया है, इसकी रोकथाम के लिए तकरीबन हर प्रभावित देशों में टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं. रूस ने अपने देश में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए एक अनोखी पहल की है. मास्को के मेयर ने घोषणा की है कि जो भी कोरोना (COVID-19) वैक्सीन के शॉट्स लगावाएगा उन्हें मुफ़्त में ब्रांड न्यू कार दी जाएगी.

Also Read:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन (Sergei Sobyanin) ने बीते रविवार को यह घोषणा की है कि, कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को 10 लाख रुपये तक की कीमत की ब्रांड न्यू कार दी जाएगी. उन्होनें कहा कि, उम्मीद है कि इससे टीकाकरण की दर में सुधार होगा क्योंकि लोगों को एक नई कार घर ले जाने को मिल रही है. बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की गति धीमीं हुई है.

 कोरोना वैक्सीन लगवाने पर कहीं सोना तो कहीं मिल रही अपार्टमेंट

कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में एक अनोखी पहल की गई है. यहां टीका लगाने वाली महिलाओं को सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्‍लेंडर दिए जा रहे हैं.

वहीं, हांगकांग में लोगों के वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लॉटरी में अपार्टमेंट का ऑफर दिया जा रहा है. हांगकांग का डेवलपर कोविड -19 वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को प्राइज के रूप में 14 लाख डॉलर का अपार्टमेंट दे रहे हैं, क्योंकि यहां काफी लोग वैक्सीनेशन के लिए उत्सुक नहीं हैं. सिनो ग्रुप के एनजी टेंग फोंग चैरिटेबल फाउंडेशन और चीनी एस्टेट होल्डिंग्स लिमिटेड क्वान टोंग क्षेत्र में अपने ग्रैंड सेंट्रल प्रोजेक्ट में नए अपार्टमेंट का ऑफर दे रहे हैं.

दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में मछुआरों के एक गांव में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बिरयानी और मुफ्त में उपहार देने की लकी ड्रा स्कीम शुरू की गई है. बताते हैं कि ये योजना काम कर गई और गांव में वैक्सीन लगवाने की संख्या बढ़ी है गौर हो कि इससे पहले यहां दो महीनों में महज कुछ लोगों को टीका लगाया जा सका था इस काम के लिए वीकली लकी ड्रा बनाया है जिसमें फ्री गिफ्ट के तौर पर मिक्सी, ग्राइंडर और सोने के सिक्के देने की बात कही गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.