Top Recommended Stories

तो क्या अब नहीं बनेंगे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर? नए दो-पहिया EV लॉन्च का क्या है पूरा मामला

टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के बीच बीते दिनों सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं पर थोड़ी सख्ती दिखाई और कहा कि जिस बैच के वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं उस बैच के सभी वाहनों को रिकॉल उनकी कमियों में सुधार करें और आग लगने के कारणों का पता लगाएं....

Updated: April 29, 2022 3:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Rajneesh

तो क्या अब नहीं बनेंगे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर? नए दो-पहिया EV लॉन्च का क्या है पूरा मामला
प्रतीकात्मक फोटो

दो-पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस पर सरकार ने उन दो पहिया निर्माताओं से कहा कि उनके जिस बैच के वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं उन्हें रिकॉल कर कमियों को दुरुस्त करें. इसके बाद फिर 1-2 वाहनों में आग लगने की घटना सामने आई और ET Auto की एक रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इन घटनाओं के बाद सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें मौखिक तौर पर कहा कि जब तक वाहनों में आग लगने की घटनाओं का पता नहीं चल जाता तब तक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च न करें. हालांकि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट कर ईटी ऑटो की उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि सरकार ने कंपनियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रॉडक्शन रोकने के लिए कहा है.

Also Read:

दरअसल ईटी ऑटो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के बढ़ने के बीच सरकार ने इलेक्ट्रिक दो-पहिया बनाने वाली कंपनियों से कहा कि वो नए वाहनों की लॉन्चिंग बंद कर दें. रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार का कहना है कि जब तक इन मामलों की जांच नहीं हो जाती तब तक नए इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग न करें. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों के साथ एक बैठक हुई थी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ही कंपनियों से मौखिक तौर पर कहा गया कि जब तक आग लगने की घटनाओं के कारणों की जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च न किए जाएं. यह बैठक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने के बढ़ते मामलों को लेकर बुलाई गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं से कहा गया है कि अगर उस बैच में से कोई एक वाहन भी आग लगने की घटना में शामिल था, तो सभी वाहनों के पूरे बैच को स्वेच्छा से रिकॉल किया जाए. हालांकि अब पीआई फैक्ट चेक ने ईटी ऑटो की रिपोर्ट का खंडन किया है.

हालांकि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आग लगने की कई दुर्घटनाओं के बाद इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं से पिछले हफ्ते ही खराब इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को स्वेच्छा से रिकॉल करने को कहा था. लेकिन पीआईबी के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स निर्माताओं से नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का प्रॉडक्शन रोकने की कोई बात नहीं कही गई.

आपको बता दें कि अलग-अलग कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं सामने आने के बाद ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी ने कथित तौर पर अपने द्वारा बेचे गए लगभग 7,000 ई-दोपहिया वाहनों को रिकॉल भी किया है.

दरअसल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की कुछ घटनाओं में तो सिर्फ वाहन का नुकसान हुआ लेकिन इन्हीं में से कुछ घटनाओं में लोगों की जान भी चली गई और बढ़ते मामले और गंभीरता को देखते हुए सरकार ने भी इसमें दखल दिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 4:17 PM IST

Updated Date: April 29, 2022 3:03 PM IST