
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारत में कंम्यूटर सेगमेंट वाली बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. दरअसल इन बाइक की कीमत, माइलेज और मेंटेनेंस काफी किफायती होता है. इस तरह की बाइक पसंद करने वालों के लिए हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने शुक्रवार को नई पैशन एक्सटेक (Passion XTec) लॉन्च किया. ये बाइक सभी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
यह मोटरसाइकिल दो वैरिएंट्स ड्रम और डिस्क में पेश की गई है. इसकी डिजाइन को युवा पीढ़ी के हिसाब से परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बनाया गया है. इस बाइक में 110cc इंजन दिया गया है. Passion XTec 5 साल की वारंटी के साथ आती है. ये ब्रांड के भरोसे और विश्वसनीयता को दोहराता है.
हीरो ने Passion XTec बाइक के ड्रम वैरिएंट के लिए 74,590 रुपये कीमत तय की है. Hero Passion XTec के डिस्क वैरिएंट की कीमत 78,990 रुपये है. ये दोनों कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम की हैं.
नई Passion XTec में अपने सेगमेंट में सबसे अच्छे प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं. ये हेडलैंप पारंपरिक हैलोजन लैंप की तुलना में 12 प्रतिशत लंबी बीम के साथ अपने सेगमेंट में बेहतरीन ब्राइटनेस देते हैं. नया हेडलैंप डिजाइन मोटरसाइकिल की स्पोर्टीनेस और एरोडायनामिक्स को भी बढ़ाता है. मोटरसाइकिल ने 3डी ब्रांडिंग और रिम टेप को क्रोम किया है. इससे बाइक की प्रीमियम अपील बढ़ जाती है.
नई Passion Pro XTec का 110cc इंजन हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए 7500 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई पैशन प्रो एक्सटेक बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पेटेंट i3S टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस टेक्नॉलॉजी की मदद से बाइक ज्यादा माइलेज देती है.
Passion XTec में पहली बार दिए जाने वाले ब्लू बैकलाइट के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल में इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलर नाम के साथ फोन कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह फोन बैटरी प्रतिशत, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और सर्विस शेड्यूल रिमाइंडर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी डिटेल्स भी दिखाता है.
Passion Pro XTec में राइडर और पीछे बैठने वाली सवारी दोनों के लिए ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी सुनिश्चित करते हुए एक साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और एक ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, मोटरसाइकिल की बेहतर हैंडलिंग के लिए डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के ऑप्शन के साथ भी आती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें