
Driving License: अभी तक नहीं बना पाए ड्राइविंग लाइसेंस, तो जान लीजिए कहां असफल हो रहे हैं आप
Driving License लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप घर बैठे ही चुटकियों में लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.

How To Apply Driving License: वाहन लेकर सड़क पर निकलना है तो ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी है. इसलिए अगर आप अभी तक अपना लाइसेंस नहीं बनवाया है तो बिना देर किए अप्लाई करें. (Driving License) ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है (Driving Rules) क्योंकि एक छोटी सी गलती आपको ड्राइविंग टेस्ट में फेल कर सकती है. आज हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं.
Also Read:
दो स्टेज में बनता है लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस दो स्टेज में बनता है. टेस्ट देने के बाद सबसे पहले आपको लर्निंग ड्राइविंग ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है जो कि कुछ समय के लिए वैलिड होता है. वैलिड समय अवधि के भीतर ही आपको परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा.
लाइसेंस बनवाते समय न करें ये गलतियां
अगर अभी तक आपने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो बता दें कि इसके लिए आपको पहले थोड़ी बहुत तैयारी करनी होगी. इसके लिए एक टेस्ट देना होता है और टेस्ट में आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल ट्रैफिक नियमों से जुड़े होते हैं. इसलिए टेस्ट के लिए जाने से पहले इन्हें ठीक से याद कर लें.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐसे करें अप्लाई
Step 1- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है तो सबसे पहले परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Saarthi portal) पर जाएं.
Step 2- पोर्टल ओपन होने के बाद वहां अपने राज्य का चयन करें और ‘न्यू लर्नर लाइसेंस’ के विकल्प पर विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको कुछ निजी जानकारी भरनी होगी. इसमें नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि शामिल है.
Step 4- फिर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और एक हस्ताक्षर की कॉपी को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
Step 5- यह प्रोसेस पूरा होने के बाद टेस्ट के लिए डेट और टाइम चुनें.
Step 6- अंत में आपको फीस जमा करनी होगी.
Step 7- इसके बाद आपको टेस्ट देने के लिए RTO जाना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें