Top Recommended Stories

Car Dent Repair: कार में लगा डेंट घर पर कर सकते हैं ठीक, यहां जानें तीन आसान तरीके

कार में अगर डेंट लग गया है तो वह दिखने में खराब लगता है और इसे साफ करवाने के लिए आपको मैकेनिक के पास जाकर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. लेकिन हम आपको घर पर ही कार में लगा डेंट साफ करने का तरीका बता रहे हैं.

Published: March 29, 2022 11:38 AM IST

By Renu Yadav

Car dent

Car Dent Repair: अधिकतर कार की बॉडी मेटल शीट्स से बनी होती है, ऐसे में कार पर दबाव पड़ने या टक्कर लगने से डेंट आ जाता है. जो कि दिखने में काफी खराब लगता है और उसे ठीक कराने के लिए  काफी (Car Repair) पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कई मैकेनिक एक डेंट को ठीक करने के लिए 1,000 रुपये तक चार्ज करते हैं और यदि डेंट ज्यादा हो तो खर्चा और भी बढ़ जाता है. (Car Dent Repair Price) ऐसे में कार में डेंट आने पर आप खर्चे को देखकर परेशान हो जाते हैं लेकिन (Car Dent) अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनका उपयोग कर आप घर बैठे ही कार में लगा डेंट ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये तरीकें

Also Read:

गर्म पानी

कार में लगे डैंट को साफ करने के लिए सबसे पहले गर्म पानी का उपयोग करें. क्योंकि यह एक सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आपको करीब एक लीटर पानी को उबालना है और उबले हुए पानी को कार में लगे हुए डैंट पर डालना है. पानी डालने के बाद आपको कुछ देर इंतजार करना होगा. इसके बाद डैंट को किसी कपड़े से साफ करें और आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा.

ग्लू स्टिक्स

कार में डेंट साफ करने के लिए ग्लू स्टिक्स का भी उपयोग​ किया जा सकता है, जो कि बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इसके लिए आपको कम से कम 10 ग्लू स्टिक्स की जरूरत पड़ेगी. आपको 10 ग्लू स्टिक्स को एक साथ पकड़ना है और इनके अगले सिरे को आग से गर्म कर पिघलाना होगा. पिघलती हुई ग्लू स्टिक्स को कार पर लगे डेंट पर चिपका दें और जब स्टिक्स ठीक से चिपक जाएं तो उन्हें पीछे की तरफ झटके से खींचे. ऐसा करने से कार पर लगा डेंट साफ हो जाएगा.

मास्किंग टेप

मास्किंग टेप पर कार में लगे डेंट को हटाने के लिए एक कारगार उपाय है. इसकी खासियत है कि यह सरफेस पर मजबूती से चिपक जाता है और इसके कार से डेंट हटाने के लिए आपको मास्किंग टेप की कई स्ट्रिप्स की जरूरत पड़ेगी. कार में जहां डेंट लगा हुआ है वहां मास्किंग टेप को चिपका दें और फिर झटके से पीछे खींचे. ऐसा करने पर डेंट ठीक हो जाएगा.

नोट: ध्यान रखें कि इन टिप्स का उपयोग आप केवल छोटे-मोटे डेंट को साफ करने के लिए कर सकते हैं. यदि कार में बड़ा डेंट लगा हुआ है तो बेहतर होगा ​कि एक बार मैकेनिक से सलाह जरूर लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 29, 2022 11:38 AM IST