Top Recommended Stories

कार चालक का काट दिया बिना हेलमेट का चालान, जानें पूरा मामला

ट्रैफिक से जुड़े कई तरह के चालान के मामले सामने आते रहते हैं जिनमें लोग कई बार गलत तरीके से चालान काटे जाने की बात करते है. लोग प्रेशर हॉर्न को लेकर गलत चालान काटे जाने की कई शिकायतें करते रहते हैं और प्रेशर हॉर्न के नाम पर जबरदस्ती चालान काटे जाने की बात करते हैं. लेकिन अब जो चालान वायरल हो रहा है उसमें एक कार...

Published: April 30, 2022 3:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Rajneesh

कार चालक का काट दिया बिना हेलमेट का चालान, जानें पूरा मामला

यातायात नियमों से जुड़े चालान के कई अजीबों-गरीब मामले सामने आते रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान तो एक से बढ़कर एक ट्रैफिक चालान के मामले सामने आ रहे थे. कुछ लोगों का तो उनकी कार-बाइक की कीमत से कई गुना ज्यादा कीमत का चालान काटा गया. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक का चालान इसलिए काट दिया कि उसने हेलमेंट नहीं पहन रखा था. अब किसी दिन कोई ट्रैफिक पुलिस वाला किसी बाइक चलाने वाले का चालान इसलिए काट देगा कि उसने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा है…कुछ भी चल रहा है..

Also Read:

केरल में एक मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) कार मालिक को ठीक से हेलमेट नहीं पहनने के लिए केरल ट्रैफिक पुलिस (Kerala Traffic Police) से 500 रुपए का चालान मिला. यह चौंकाने वाली घटना केरल यातायात पुलिस द्वारा गलती से हुई है. कार मालिक अजीत भी इस तरह से चालान कटने पर चौंक गए.

तिरुवनंतपुरम का है मामला

मामला तिरुवनंतपुरम का है. दरअसल, यह चालान मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों के लिए जारी किया गया था. चालान के मुताबिक, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था, लेकिन जारी किए गए चालान में जो गाड़ी नंबर डाला गया वो अजीत ए नाम के व्यक्ति की Maruti Suzuki Alto का था. चालान में ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक पर ठीक से हेलमेट न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया और ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

चालान पर बाइक की फोटो

ट्रैफिक पुलिस ने जो चालाना जारी किया है उसमें बाइक सवार की फोटो साफ नजर आ रही है. इसमें बाइक के पीछे बैठे आदमी ने हेलमेट नहीं पहना है. हालांकि, चालान पर KL21D9877 नंबर लिखा है जो अजीत ए की मारुति ऑल्टो का है. पुलिस का कहना है कि बाइक और कार के नंबर में लगभग समानता है. बाइक का नंबर KL21D9811 है. लेकिन 500 रुपये के जुर्माने का चालान कार वाले अजीत के घर चला गया.

इस मामले पुलिस का आया बयान

ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस मामले में बाइक के रजिस्ट्रेशन में कुछ गड़बड़ी हुई है. जैसा कि चालान के साथ अटैच इमेज में दिखाई दे रहा है. मोटरबाइक के आखिरी दो अंकों को छोड़कर बाकी सभी मिलता-जुलता है. आखिरी दो डिजिट 77 के बजाय 11 है. यह त्रुटि का परिणाम हो सकता है. इधर अजीत ने भी मीडिया को दी गई जानकारी में कहा कि उन्होंने इस मामले के लिए मोटर वाहन विभाग को शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 3:56 PM IST