KIA EV6 की बुकिंग शुरू, सिर्फ ये 'भाग्यशाली' लोग ही कर पाएंगे बुक, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

KIA की इलेक्ट्रिक कार EV6 की लंबे समय से चर्चा थी और अब कंपनी ने आज 26 मई से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को एक और नया विकल्प मिल गया है. अब बात करें इसके फीचर्स की तो यह कार...

Updated: May 26, 2022 10:09 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Rajneesh

KIA EV6 की बुकिंग शुरू, सिर्फ ये 'भाग्यशाली' लोग ही कर पाएंगे बुक, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Kia EV6 is to be be sold in very limited numbers only.

इलेक्ट्रिक कारों में अभी तक उनकी कीमत और रेंज पर ही ज्यादा जोर रहा लेकिन अब जब एक के बाद एक कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही हैं तो इलेक्ट्रिक कारों के बाकी फीचर्स की भी चर्चा होने लगी है. अब जल्द ही किआ (KIA) भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 (EV6) लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि आज 26 मई से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और खास बात यह है कि इस कार की कुल 100 यूनिट ही बुक की जा सकेंगी. यह कार 2 जून को लॉन्च होने की तैयारी में है. लॉन्च होने से पहले ही एस कार से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है.

सेफ्टी रेटिंग

KIA EV6 ने NCAP ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग हासिल की है. क्रैश टेस्ट के दौरान कार ने अडल्ट सेफ्टी में 90 परसेंट और चाइल्ड सेफ्टी में 86 परसेंट अंक हासिल किए. आज 26 मई से इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है.

बैटरी पैक-रेंज

किआ ने हाल ही में देश में अपनी चौथी कार किआ कैरेंस लॉन्च किया था. लेकिन इस साल किआ की तरफ से यह दूसरा बड़ा लॉन्च है. किआ EV6 को ग्लोबल e-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. KIA EV6 को ग्लोबल लेवल पर दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है जिसमें 58kWh यूनिट और 77.4kWh यूनिट शामिल हैं. हालांकि भारत में अभी इसके सिर्फ 77.4 किलोवॉट वाले बैटरी पैक मॉडल की ही बुकिंग की जा रही है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कार 528 किलोमीटर की रेंज देगी लेकिन यह नहीं क्लियर हो सका कि ये रेंज किस बैटरी पैक के साथ है.

इस कार का बेस ट्रिम रियर व्हील ड्राइव (RWD) वर्जन होगा जो 225bhp की ताकत और 350Nm का टार्क पैदा करेगा वहीं इसके टॉप-एंड ट्रिम ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन होगा जो 345bhp की ताकत और 605Nm का टार्क पैदा करेगा. किआ EV6 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो KIA EV6 में 12.3-इंच की स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स, ड्युअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, यूवी-कट ग्लास और ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस कार में 19-इंच के अलॉय व्हील मिलने की बात कही जा रही है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.