
महिंद्रा स्कॉर्पियो N एक से बढ़कर एक बेहतरीन रंग में आएगी, ये रही सभी 6 कलर्स की लिस्ट
एक से बढ़कर एक लुक और डिजाइन वाली कारें आती हैं लेकिन कुछ कारों का कलर इतना प्यारा लगता है देखकर लगता है कि ये कार किसी और कलर में इतनी शानदार लगेगी ही नहीं. इसके अलावा कलर को लेकर लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है. अब जब महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो आ रही है तो...

महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) कंपनी के वीडियो टीजर के मुताबिक 27 जून को लॉन्च होने वाली है. लॉन्चिंग डेट से पहले ही इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी भी सामने आती जा रही हैं. हालांकि काफी कुछ डिटेल तो महिंद्रा ने वीडियो टीजर के जरिए ही बता और दिखा दिया है. हालांकि उसमें भी इंटीरियर और एक्सटीरियर से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन नई स्कॉर्पियो N का लुक काफी हद तक क्लियर हो जाता है. अब इसके कलर स्कीम को लेकर कुछ डिटेल सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इस SUV स्कॉर्पियो N को 6 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसमें चॉकलेट ब्राउन, इंडिगो ब्लू, ओशन ब्लू, जंगल ग्रीन, चेरी रेड और पर्ल व्हाइट शामिल हैं.
Also Read:
कंपनी ने इसका जो टीजर जारी किया है उसके आखिर में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘मुबारक हो बाप हुआ है, नाम है इन, स्कॉर्पियो इन’ सुनाई दे रहा है. इसका मतलब है कि यह काफी ज्यादा पॉवरफुल होने वाली है और रिपोट्स में यह भी कहा गया है कि 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आ सकती है.
इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं.
इंटीरियर
अब जब स्कॉर्पियो का नाम और लुक बदला गया है तो मतलब साफ है कि इसका इंटीरियर भी बहुत बदला हुआ नजर आने वाला है. इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है.
फीचर्स
स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज मिलने की उम्मीद है. सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
इंजन
नई स्कॉर्पियो में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन दिया जा सकता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें