
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Mahindra XUV 700 and bus colliding: देशभर में आए दिन कई सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं और इनमें से कुछ एक्सीडेंट तो बहुत भयावह और जान-माल की छति पहुंचाने वाले होते हैं. सड़क हादसे का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें महिंद्रा की XUV 700 और एक बस की जोरदार टक्कर होती हुई दिख रही है. इस वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने प्रतिक्रिया भी दी है और XUV 700 की सेफ्टी की तारीफ की है.
इस एक्सीडेंट से जुड़े वीडियो में देख सकते हैं कि महिंद्रा XUV 700 SUV और तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस के बीच जोरदार टक्कर होती है. एसयूवी बस के अगले हिस्से से जोरदार तरीके से टकराती है. हालांकि, XUV 700 कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बताए गए.
इस वीडियो के सामने आने के बाद महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘सबसे पहले तो अच्छी बात है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई. हमारी सभी गाड़ियों में सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाता है. ये खबर इस बात को मजबूती दे रही है. मुझे अपनी टीम पर खुशी है और उम्मीद है कि इससे उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.
First, I’m grateful that the passengers were unhurt. Safety is the predominant design objective in all our vehicles. This news item reinforces that philosophy.I’m grateful to our team for walking the talk in their designs & I hope this inspires them to rise even further https://t.co/bkSXxJT4U4
— anand mahindra (@anandmahindra) March 25, 2022
आनंद महिंदा भारत की प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा ऑटोमोबाइल्स के मालिक हैं. XUV 700 को कंपनी ने अगस्त 2021 में XUV 500 की जगह लॉन्च किया था. ग्लोब न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) टेस्ट में महिंद्रा XUV 700 को फाइव स्टार रेटिंग मिली है. इस टेस्ट में वाहनों की मजबूती और हादसों के दौरान उसमें सवार यात्रियों की सेफ्टी के बारे में जांच की जाती है और उसके बाद एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी के पैरामीटर पर कार को रेटिंग दी जाती है.
यह कार चार वैरिएंट में उपलब्ध है जिनकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होकर 18.63 लाख रुपये तक जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें