
Mahindra XUV300: इंतजार करने से हो सकता है फायदा, आ रही है महिंद्रा की नई SUV, मिलेगा पॉवरफुल इंजन और शानदार इंटीरियर
कार निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काफी ध्यान भी दे रही हैं. किआ और एमजी जैसी नई कार कंपनियों को देखें तो ये भी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काफी जोर दे रहे हैं और लोग पसंद भी कर रहे हैं. अब महिंद्रा (Mahindra) भी जल्द ही अपनी सुपरहिट कॉम्पैक्ट SUV XUV300...

Mahindra SUV XUV300: बीते कुछ सालों में लोगों के बीच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड बढ़ी है. तभी कार निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काफी ध्यान भी दे रही हैं. किआ और एमजी जैसी नई कार कंपनियों को देखें तो ये भी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काफी जोर दे रहे हैं और लोग पसंद भी कर रहे हैं. अब महिंद्रा (Mahindra) भी जल्द ही अपनी सुपरहिट कॉम्पैक्ट SUV XUV300 का फेसलिफ्ट लाने वाली है. महिंद्रा ने XUV300 को फरवरी 2019 में लॉन्च किया था और इस सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन का मुकाबला करने के लिए कंपनी के लिए XUV300 का फेसलिफ्ट लाना जरूरी हो गया था. तो चलिए जान लेते हैं कि नई XUV300 में क्या होगा नया…
Also Read:
पावरफुल इंजन
फेसलिफ्ट वर्जन की फोटो TeamBHP.com ने शेयर किया था जिसमें कार पूरी तरह से रैप्ड दिख रही थी. इस वजह से लुक के बारे में तो बहुत कुछ बता पाना मुश्किल है लेकिन अपडेटेड वर्जन में एसयूवी के लुक्स के साथ ही इसके इंजन और इंटीरियर में भी नयापन देखने को मिलेगा. रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार XUV300 का नया वर्जन पहले से ज्यादा दमदार 1.2 लीटर का mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आ सकता है. यह इंजन 130PS की पावर और 239Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को साल 2020 में हुए ऑटो एक्स्पो में XUV300 Sports Concept में शोकेस किया था.
6 स्पीड MT – 6-स्पीड AMT
मौजूदा वर्जन की बात करें तो महिंद्रा XUV300 में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110PS की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने 1.5 लीटर वाले डीजल इंजन को भी कंटिन्यू रखेगी. यह इंजन 117PS की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6 स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया जा सकता है.
इंटीरियर
जब महिंद्रा XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर रही है तो साफ है कि उसमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा लेकिन अब ये कंपनी पर डिपेंड करता है कि वो किस बदलाव पर जोर देती है. इंटीरियर या एक्सटीरियर या फिर दोनों ही चीजों में बदलाव के साथ कंपनी कार को पेश कर सकती है. जानकारी के मुताबिक नई XUV300 में नया इंटीरियर दिया जा सकता है. इंटीरियर में सबसे बड़ा अपडेट एसयूवी के डैशबोर्ड में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसमें नए सॉफ्टवेयर इंटरफेस के साथ नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है. इसके साथ ही एसयूवी में मिलने वाले डिस्प्ले क्वालिटी भी पहले से बेहतर होने की उम्मीद है.
XUV300 फेसलिफ्ट इस साल की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च की जा सकती है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी सेल इस साल के आखिर में या अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें