Top Recommended Stories

'बाइक जैसा माइलेज' देती है ये कार, कीमत भी कम, लुक शानदार

मारुति ने सेलेरियो के CNG वैरिएंट को 17 जनवरी को लॉन्च किया था और तभी से यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है. मारुति का दावा है कि सेलेरियो सीएनजी ARAI सर्टिफाइड 35.60 किमी का माइलेज देती है. अब यदि आप टीवीएस अपाचे, बजाज पल्सर और रॉयल एनफील्ड की क्लासिक जैसी बाइक्स को देखेंगे तो उनका भी माइलेज लगभग इतना ही मिलता है...

Updated: March 30, 2022 10:42 AM IST

By India.com News Desk | Edited by Rajneesh

'बाइक जैसा माइलेज' देती है ये कार, कीमत भी कम, लुक शानदार
फोटो क्रेडिट: marutisuzuki

पेट्रोल कार के मुकाबले डीजल इंजन वाली कारें आमतौर पर ज्यादा माइलेज देती हैं. जबकि सीएनजी मोड में इन दोनों से ज्यादा माइलेज मिल जाता है. हालांकि अब कई कार कंपनियां अपने कुछ मॉडलों का सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट ही बेच रही हैं. ऐसे में लोगों के पास सिर्फ पेट्रोल और सीएनजी दो ही तरह के फ्यूल ऑप्शन हैं. लेकिन इधर पेट्रोल की कीमत भी बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली कार ही सहारा हैं. तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी ही कार के बारे में जो लॉन्चिंग के बाद से ही सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है…

Also Read:

मारुति ने सेलेरियो के CNG वैरिएंट को 17 जनवरी को लॉन्च किया था और तभी से यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है. मारुति का दावा है कि सेलेरियो सीएनजी ARAI सर्टिफाइड 35.60 किमी का माइलेज देती है. अब यदि आप टीवीएस अपाचे, बजाज पल्सर और रॉयल एनफील्ड की क्लासिक जैसी बाइक्स को देखेंगे तो उनका भी माइलेज लगभग इतना ही मिलता है. अब यदि आप सेलेरियो लेते हैं तो धूप, धूल, बरसात और ठंड आदि से भी बचे रहेंगे और माइलेज भी आपको बाइक के बराबर मिल जाएगा.

अपने जबरदस्त माइलेज देने की क्षमता के चलते ग्राहकों के बीच इसकी जबरदस्त डिमांड है. इस कार पर कई दिनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है. ऑल-न्यू सेलेरियो के लॉन्च के साथ ही सेलेरियो की कुल बिक्री अब तक 6,00,000 यूनिट को पार कर चुकी है.

इंजन

सेलेरियो को S-CNG टेक्नॉलॉजी के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है. सेलेरियो S-CNG एक फैक्ट्री फिटेड कार है. सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट में नेक्स्ट जेनरेशन ड्यूल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज 1.0 एल इंजन है. यह 5300 आरपीएम पर 41.7kW का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है.

कीमत

इसकी कीमत 6.58 लाख (एक्स-शोरूम) (VXi मॉडल) है. बात करें इसके पेट्रोल वैरिएंट की तो उनकी एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपये से शुरू होती है 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी 5 सीटर सीएनजी कार है. सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी में आपको मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिररइंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स – फ्रंटपावर, विंडो रियरपावर, विंडो फ्रंटव्हील, कवर्सपैसेंजर, एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.