
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारतीय कार बाजार में जल्द ही कई नई कॉम्पैक्ट एसयूवी आने वाली हैं. वहीं आज महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-N लॉन्च होगी. हालांकि यह बड़े साइज वाली SUV है. बड़े साइज की एसयूवी को गांव और कस्बों में थोड़ा ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि वहां लोगों को कई बार ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी चलना पड़ता है और उनके पास पार्किंग की भी कोई दिक्कत नहीं होती है. लेकिन शहरों में SUV के मुकाबले कॉम्पैक्ट SUV को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. यदि आपको भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंतजार है तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होगा. दरअसल मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की तरफ से इसका आधिकारिक तौर पर वीडियो टीजर भी जारी किया जा चुका है.
कंपनी ने न्यू जेनरेशन 2022 मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza -2022) की बुकिंग भी ऑफिशियल तौर पर शुरू कर दी है. यदि आपको भी नई ब्रेजा का इंतजार था तो आप मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 11,000 रुपये की शुरुआती राशि का ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी कार प्री-बुक कर सकते हैं.
सामने आई टीजर तस्वीर में सिल्हूट और एलईडी हेडलैम्प दिखाई दे रहे हैं. टीजर से यह भी पता चलता है कि नई ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है. यह कार भारतीय बाजार में 30 जून को लॉन्च की जा सकती है.
ऑल-न्यू ब्रेजा लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी से लैस है और यह “कमांडिंग ड्राइविंग स्टांस, और मस्कुलर और एग्रेसिव लुक” के साथ आ रही है. नई ब्रेजा बेहतरीन डिजाइन, परफॉर्मेंस, टेक्नॉलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई विटारा ब्रेजा को नए नाम से लॉन्च किया जाएगा. कहा जा रहा है कि जब नई ब्रेजा को लॉन्च किया जाएगा तो इसके नाम से ‘विटारा’ शब्द हटा दिया जाएगा और इसका नाम सिर्फ मारुति सुजुकी ब्रेजा होगा.
फिलहाल कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी में विटारा ब्रेजा मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. नई ब्रेजा के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन के साथ ही केबिन में भी कई अपडेट्स दिए जाने की उम्मीद है.
हालांकि ब्रेजा की जो टीजर तस्वीर सामने आई है उससे कार के लुक के बारे में बहुत कुछ तो नहीं पता चल पा रहा है लेकिन कार के फ्रंट ग्रिल में बदलाव किए जाने की बात कही जा रही है. इसे पहले के मुकाबले शार्प लुक दिया जाएगा. इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प और क्रिस्प एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप होंगे. फ्रंट और रियर में अपडेटेड बंपर होंगे. कार के अलॉय व्हील्स को भी नए लुक-डिजाइन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इन बदलावों के साथ मौजूदा मॉडल की तुलना में नई ब्रेजा प्रीमियम हो जाएगी.
नई ब्रेजा के केबिन के अंदर डैशबोर्ड और ओवरऑल लेआउट बदल सकता है. इसमें मारुति सुजुकी की नई XL6 और Ertiga वाला 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. नए मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, एचयूडी डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सुजुकी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आने की उम्मीद है.
बात करें कार के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से यानी कि इसके इंजन की तो नई ब्रेजा में अर्टिगा वाला नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. पुराने हो चुके 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को नए 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट से बदल दिया जाएगा. हालांकि कहा जा रहा है कि एक 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलता रहेगा.
एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव और नए इंजन के साथ मारुति ब्रेजा 2022 नई और बढ़ी हुई कीमत के साथ आएगी. फिलहाल इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 7.84 लाख रुपये से लेकर टॉप रेंज के लिए 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है. इसके मुताबिक न्यू जेनरेशन मॉडल की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप रेंज के लिए 12 लाख रुपये तक जा सकती है. ये कीमत भी एक्स-शोरूम ही होगी.
नई ब्रेजा का कॉम्पिटिशन टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा. नई ब्रेजा मारुति सुजुकी की तरफ से इस साल अर्टिगा और XL6 फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के बाद ब्रांड की तीसरी प्रमुख लॉन्च होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें