
तेंदुए ने 'रोका' मर्सिडीज कार का प्रॉडक्शन, जानें पूरा मामला
आर्थिक मंदी, कोरोना और सेमीकंडक्टर की कमी के चलते कारों का प्रॉडक्शन बंद होता रहा है. लेकिन एक खबर आई है जिसमें तेंदुए के चलते प्रॉडक्शन रुक गया. मामला मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz) के पुणे के पास चाकन (Chakan) स्थित प्लांट में तेंदुए के चलते कार प्रॉडक्शन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया...

अभी तक आर्थिक मंदी, कोरोना और सेमीकंडक्टर की कमी के चलते कारों का प्रॉडक्शन बंद किया जाता रहा है. लेकिन एक खबर आई है जिसमें एक तेंदुए के चलते प्रॉडक्शन रोक दिया गया. मामला मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz) के पुणे के पास चाकन (Chakan) में स्थित प्लांट का है जहां तेंदुए के चलते कार प्रॉडक्शन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. तेंदुआ प्लांट में घुस गया और कुछ घंटों तक इधर-उधर भटकता रहा. तेंदुए के डर से कर्मचारी इधर-उधर छिप गए. तुरंत इस मामले की सूचना चाकन वन विभाग और वन्यजीव एसओएस को दी गई और वे तेंदुए को बचाने के लिए प्लांट के लिए रवाना हो गए.
Also Read:
- Gujarat Forest Department: जंगलों में इस अनोखी तकनीक से होती है जानवरों की काउंटिंग, वीडियो में जानें पुरा प्रोसेस | Watch Video
- OMG! तेलंगाना में डंपिंग यार्ड में मृत मिला तेंदुआ, जहरीला भोजन खाने से मौत की आशंका
- Wild Animal: घरेलू पशुओं को मार डालने वाला तेंदुआ अभी तक नहीं आया हाथ, पकड़ने के लिए यूं बिछाया गया जाल
रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को मैन्युफेक्चरिंग प्लांट से सुरक्षित अपने काबू में ले लिया और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ. महाराष्ट्र में जहां मर्सिडीज-बेंज असेंबली लाइन स्थित है वह दुनिया में तेंदुओं के लिए सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाले इलाकों में से एक है. हालांकि, यह पहला मौका था जब कोई तेंदुआ प्लांट के अंदर घुस आया और प्लांट के कामकाज में रुकावट पैदा कर दिया.
चाकन स्थित मर्सिडीज-बेंज के इस असेंबलिंग प्लांट में भारतीय बाजार के लिए सी-क्लास (C-Class), ई-क्लास (E-Class), एस-क्लास (S-Class), और CLA Coupe (सीएलए कूपे) सहित कई मॉडलों को असेंबल करती है. यह GLA, GLC, GLE और GLS क्रॉसओवर जैसे मॉडलों को भी बनाती है. इसके अलावा, यह प्लांट 2018 से अमेरिका को GLC का निर्यात कर रही है.
हालांकि कार के प्रॉडक्शन प्लांट में किसी खतरनाक जंगली जानवर के घुसने की ये कोई पहली घटना नहीं है जिससे कि कार प्रॉडक्शन बाधित हुआ हो, इससे पहले अक्तूबर 2017 में, हरियाणा के मानेसर में एक तेंदुआ मारुति सुजुकी के 600 एकड़ एरिया में फैले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में घुस गया था. जिससे प्लांट में कामकाज ठप हो गया था. लगभग 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, तेंदुए को पकड़ा जा सका था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें