
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ऑटो सेक्टर एक तरफ तो मुश्किल दौर से गुजर ही रहा है दूसरी तरफ एक बड़े बदलाव के दौर से भी गुजर रहा है.कार निर्माता कंपनियों को नए तरह के पॉवरट्रेन (इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, फ्लेक्स फ्यूल इंजन, हाइड्रोजन) के साथ ही कई नई टेक्नॉलॉजी को अपनाना पड़ रहा है. कुछ साल पहले मारुति सुजुकी ने डीजल इंजन वाली कारों को बंद कर दिया है और अब सिर्फ पेट्रोल और सीएनजी ईंधन पर ही चलने वाली कारें बनाती है. अब लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मर्सिडीज अब साल 2023 से अपनी कारों में मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा नहीं देगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मर्सिडीज मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस मॉडलों का प्रॉडक्शन बंद कर देगी. जर्मन वेबसाइट Automobilwoche ने हाल ही में रिपोर्ट प्रकाशित किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक मर्सिडीज-बेंज के प्रवक्ता ने इस फैसले के पीछे नए पॉवरट्रेन की तरफ लोगों की बढ़ती पसंद को कारण बताया है. उनके मुताबिक अब ग्राहक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड जैसे अन्य पॉवरट्रेनों की तरफ इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं और इस तरह के पॉवरट्रेन वाले वाहन ज्यादातर ऑटोमैटिक हैं. उन्होंने एक बात और कही कि इस फैसले से ग्राहक और कंपनी किसी पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
कई जानकारों का यह भी कहना है कि साल 2023 से लेकर 2025 के बीच का समय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बड़े बदलाव का समय है. यह भी कह सकते हैं कि इस दौरान कारें एक नए जेनरेशन में प्रवेश की तैयारी में हैं.
बाजार में अधिकतर कंपनियों की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें मौजूद हैं और ये कारें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तक आती हैं. हालांकि मर्सिडीज की बात करें तो इसकी कई कारें अभी भी मैन्युअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. इनमें ए-क्लास, बी-क्लास और सीएलए (CLA) मॉडल हैं जो अन्य बाजारों में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर पक्की है कि मर्सिडीज-बेंज मैनुअल को खत्म कर रही है क्योंकि उसने पहले 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने का वादा किया था.
मर्सिडीज के मुताबिक, 2025 से उसके सभी नए प्लेटफॉर्म केवल इलेक्ट्रिक होंगे. इनमें सभी मध्यम से बड़े वाहनों के लिए MB.EA, प्रदर्शन कारों के लिए AMG.EA और वाणिज्यिक वाहनों के लिए VAN.EA प्लेटफॉर्म शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें