Top Recommended Stories

MG Gloster bookings open: MG Gloster SUV से उठा पर्दा, फॉर्च्‍यूनर-एंडेवर से होगी टक्‍कर

MG Gloster चार वेरियंट लेवल और 6-7 सीटर लेआउट में आएगी. Gloster की बुकिंग आज (24 सितंबर) से शुरू हो गई है.

Updated: September 24, 2020 4:08 PM IST

By Avanish Upadhyay

MG Gloster bookings open: MG Gloster SUV से उठा पर्दा, फॉर्च्‍यूनर-एंडेवर से होगी टक्‍कर

MG Gloster bookings open: MG Motor ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी Gloster से पर्दा उठा दिया. इस फुल साइज एसयूवी को अक्‍टूबर में लॉन्‍च किया जाएगा. MG Gloster चार वेरियंट लेवल और 6-7 सीटर लेआउट में आएगी. कंपनी ने Gloster की बुकिंग भी आज (24 सितंबर) से शुरू कर दी है. एक लाख रुपये में MG Gloster SUV को बुक किया जा सकता है.

Also Read:

वेरियंट और सीट लेआउट
एमजी ग्‍लॉस्‍टर चार वेरियंट लेवल में आएगी, जिनमें Super, Smart, Sharp और Savvy शामिल हैं. Savvy और Smart वेरियंट्स में 6-सीट लेआउट मिलेगा, जिनमें दूसरी लाइन में दो कैप्‍टन सीट्स होंगी. Super वेरियंट में 7-सीट लेआउट होगा. वहीं, Sharp में 6-सीटर और 7-सीटर, दोनों ऑप्‍शन उपलब्‍ध होंगे.

पावर
MG Gloster में 2-लीटर डीजल इंजन के दो ऑप्‍शन होंगे. इनमें एक इंजन सिंगल टर्बोचार्जर है, जो 163hp की पावर और 375Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरा इंजन ट्विन-टर्बो यूनिट है, जो 218hp की पावर और 480Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 8-स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स स्‍टैंडर्ड मिलेगा.

फीचर्स
ग्‍लॉस्‍टर एसयूवी के टॉप वेर‍ियंट में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्‍ले और i-Smart कनेक्टेड कार टेक्‍नोलॉजी के साथ 12.3 इंच टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और हीटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट के लिए वेंटिलेशन, मेमोरी और मसाज फंक्‍शन, 3-जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, पावर्ड टेलगेट और एलईडी हेडलैम्‍प जैसे फीचर हैं.

सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में 6-एयरबैग्‍स, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट और हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे. इनके अलावा ग्‍लॉस्‍टर में सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्‍टेंस फंक्‍शन्‍स, हैंड्स-फ्री पार्किंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कलिजन वॉर्निंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर मिलेंगे.

इनसे होगा मुकाबला
MG Gloster का इंडियन मार्केट में सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 जैसी एसयूवी से होगा. ग्‍लॉस्‍टर इस साल भारत में लॉन्‍च होने वाली एमजी की तीसरी कार है. इससे पहले कंपनी इस साल इलेक्टिक एसयूवी ZS EV और Hector Plus एसयूवी लॉन्‍च कर चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 24, 2020 4:04 PM IST

Updated Date: September 24, 2020 4:08 PM IST