Top Recommended Stories

शौक-शौक में नंबर प्लेट के लिए कर दिए करोड़ों रुपये खर्च, कहीं नहीं देखी होगी ऐसी दिवानगी

आमतौर पर वीआईपी नंबर प्लेट खरीदने के लिए 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की कीमत खर्च की जाती है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें नंबर प्लेट खरीदने के लिए एक व्यक्ति ने 70 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

Updated: April 26, 2022 2:07 PM IST

By Renu Yadav

VIP Car Number

VIP Car Number Plate: मोबाइल और कार के शौकीन अपना शौक पूरा करने के लिए पैसे की चिंता नहीं करते. इसलिए कई बार गाड़ी के शौकीन लोग नंबर प्लेट खरीदने के लिए भी गाड़ी से भी (Car Number Plate) ज्यादा कीमत खर्च कर देते हैं. (Most Expensive Car Number Plate) ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है (VIP Number) जिसमें एक व्यक्ति अपनी कार की नंबर प्लेट के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

Also Read:

करोड़ों में बिकी VIP Number Plate

सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई के ‘मोस्ट नोबल नंबर्स’ चैरिटी ऑक्शन ने हाल ही में एक स्पेशल व्हीकल नंबर प्लेट और मोबाइल फोन नंबर के लिए नीलामी की थी. खास बात है कि इस निलामी में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया है. नीलामी ने दुनिया में बिकने वाली तीसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस ​नीलामी में ‘AA8’ नंबर प्लेट ने Dh35 मिलियन (70 करोड़ रुपये से अधिक) कमाए हैं. इस नीलामी का आयोजन दुबई में Emirates Auction और रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार यह रकम 50 से अधिक देशों में कमजोर समुदायों को भोजन प्रदान करने के लिए इस्तेमाल की जाएगी.

दुबई में Emirates Auction और रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा आयोजित की गई इस नीलामी में ‘AA8’ नंबर प्लेट के अलावा F55 नंबर प्लेट को Dh4 मिलियन (8.23 करोड़ रुपये से अधिक) में खरीदा गया है. वहीं V66 नंबर प्लेट को Dh4 मिलियन में बेचा गया. इसके अलावा एक अन्य नंबर प्लेट Y66 भी Dh3.8 मिलियन यानि करीब 7,91 करोड़ रुपये में बिकी.

इस नीलामी की वजह

बता दें कि वीआईपी कार नंबर प्लेट की वीआईपी की नीलामी के पीछे एक मुख्य वजह है. इस कैंपेन के जरिए 50 से अधिक देशों में कमजोर समुदायों को खाना दिया जाएगा. यानि इस नीलामी का इस्तेमाल जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 2:03 PM IST

Updated Date: April 26, 2022 2:07 PM IST