
इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर नितिन गडकरी ने कंपनियों को दी चेतावनी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक कंपनियों से कहा है कि वह वाहनों को ठीक करने के लिए तुरंत कदम उठाएं. ताकि इनमें आग लगने की घटनाओं पर विराम लग सके.

Electric Vehicle in India: सड़कों पर धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके साथ ही इनमें आग लगने की खबरों में भी इजाफा हो रहा है. आए दिन इलेक्ट्रिक वाहनों में (Electric Bike) आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं जिसकी वजह से यूजर्स ही नहीं, बल्कि अब सरकार भी परेशान है.वहीं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में हाल में आग लगने की घटनाओं के बीच (Electric Car) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कंपनियों से गड़बड़ी वाले वाहनों को वापस मंगाने को लेकर तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया है.
Also Read:
नितिन गडकरी ने कहा कि ‘मार्च, अप्रैल और मई में पारा चढ़ने के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बैटरी में कुछ समस्या होती है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि देश का ईवी उद्योग अभी काम करना शुरू किया है और सरकार उनके समक्ष कोई बाधा पैदा नहीं करना चाहती.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन सरकार के लिये सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और मानव जीवन के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता.’
हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कुछ घटनाओं के बाद उनका बयान मायने रखता है. इन घटनाओं में कुछ लोगों की मौत हो गयी जबकि कई जख्मी हुए. एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि कंपनियां खराब वाहनों को ठीक करने के लिये उन्हें वापस मंगाने को लेकर तुंरत कदम उठा सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘मौसम का तापमान बढ़ने की वजह से ईवी बैटरी में कुछ समस्या होती है. मुझे लगता है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगना पारा चढ़ने से जुड़ा है.’
नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार ईवी को लोकप्रिय बनाना चाहती है. गडकरी ने कहा, ‘हम समझते हैं कि ईवी उद्योग ने अभी काम करना शुरू किया है. हम उसके लिये कोई बाधा पैदा नहीं करना चाहते. लेकिन सुरक्षा सरकार के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता है और मानवीय जीवन के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता.’
इनपुट: भाषा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें