
केंद्रीय मंत्री ने की सवारी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को अपनी हाइड्रोजन से चलने वाली कार टोयोटा मिराई में संसद पहुंचे. गडकरी पेट्रोलडीजल को छोड़ फ्यूल के नए ऑप्शन की हमेशा बात करते रहते हैं और अब उन्होंने हाइड्रोजन कार चलाकर बता दिया कि फ्यूल का फ्यूचर हाइड्रोजन ही है. फिलहाल यह कार उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस्तेमाल की है.