कितनी भी ताकत लगा लो...शराब पीकर नहीं स्टार्ट कर पाओगे गाड़ी, आ गई ऐसी टेक्नोलॉजी

धनबाद के इंजीनियरों ने एक बेहद ही अनूठी डिवाइस तैयार की है जिसकी मदद से शराब पीकर ड्राइविंग से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सकेगी. आइए जानते हैं इस खास तकनीक के बारे में डिटेल से.

Updated: April 29, 2022 11:49 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Renu Yadav

कितनी भी ताकत लगा लो...शराब पीकर नहीं स्टार्ट कर पाओगे गाड़ी, आ गई ऐसी टेक्नोलॉजी

सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चलाने से कई सड़क हादसे होते हैं और इसके लिए सरकार (Driving Rules) ने भी कुछ कड़े नियम बनाए हैं. ताकि ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर रोक लगाई जा सके. लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो शराब पीने के बाद ड्राइविंग करने से बाज नहीं आते. ऐसे लोगों और इनकी वजह से होने वाले सड़क (Drink And Drive) हादसों को रोकने के लिए अब एक खास तकनीक आ गई है. धनबाद के तीन इंजीनियरों ने इस समस्या का नायाब हल ढूंढ निकाला है.

Also Read:

रिपोर्ट के अनुसार धनबाद के तीन इंजीनियरों ने एक ऐसास तकनीक का इजाद किया है जो कि शराबियों को गाड़ी ड्राइव करने से रोकेगी. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की वार्षिक सुरक्षा प्रदर्शनी में इस तकनीक का प्रदर्शन भी किया जा चुका है. तीन इंजीनियरों अजीत यादव, सिद्धार्थ सुमन औरमनीष बलमुचू ने इस तकनीक का नाम ह्यस्मार्ट सेफ्टी सिस्टम अगेंस्ट अल्कोहल इन व्हीकल (एसएसएसएएवी) दिया है.

इसके तहत एक ऐसी डिवाइस डेवलप की गयी है, जिसे ड्राइविंग सीट के सामने लगाया जाता है. यह डिवाइस ड्राइविंग सीट पर बैठने वाले शख्स की सांस को सेंसर के जरिए पकड़ लेती है और यदि व्यक्ति ने शराब पी रखी है तो डिवाइस गाड़ी को स्टार्ट ही नहीं होने देगी. यदि गाड़ी का इंजन पहले से स्टार्ट हो और इसके बाद ड्राइविंग सीट पर कोई व्यक्ति शराब पीकर बैठता है तो इंजन स्वत: बंद हो जायेगा.

इस डिवाइस को बनाने वाले तीनों इंजीनियर बीसीसीएल में काम करते हैं. उन्होंने पाया कि कोयला क्षेत्र में ट्रांसपोटिर्ंग करने वाली गाड़ियों की दुर्घटनाओं में ज्यादातर मामलों में ड्राइवर के शराब के नशे में होने की बात सामने आती है. तभी उन्होंने तय किया कि कोई ऐसी तकनीक विकसित की जाये, जिससे ड्राइवर को शराब पीने से रोका जा सके और अब उन्होंने कंपनी को इस डिवाइस के उपयोग का सुझाव भी दिया है.

इनपुट: IANS

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 11:38 AM IST

Updated Date: April 29, 2022 11:49 AM IST