
OMG! मालिक ने ही लगा दी OLA Electric Scooter में आग, जानिए क्या है पूरा मामला?
पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें OLA Electric Scooter के मालिक ने खुद ही इसमें आग लगा दी. वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Electric Scooter में आग लगने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया. इस बार Electric Scooter में आग लगी नहीं, बल्कि खुद ही लगाई गई और (OLA Scooter) वह भी खुद स्कूटर के मालिक द्वारा. इस घटना का वीडिया लगातार वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
Also Read:
मालिक ने खुद लगाई स्कूटर में आग
टीवी चैनल सन न्यूज की खबर के अनुसार तमिलनाडु में एक शख्स ने अपने Ola S1 Pro स्कूटर से परेशान होकर उसमें खुद ही आग लगा दी. रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के एक शख्स डॉ. पृथ्वीराज ने करीब 3 महीने पहले Ola S1 Pro स्कूटर खरीदा था. शुरुआत में ही उन्हें काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा और उन्होंने कई बार कंपनी से भी इसकी शिकायत की. ओला सपोर्ट ने स्कूटर को चेक किया लेकिन उन्हें कोई समस्या नजर नहीं आई. एक दिन अचानक Ola S1 Pro स्कूटर ने 44 किलोमीटर चलने के बाद काम करना बंद कर दिया. जिससे परेशान होकर पृथ्वीराज ने Ola S1 Pro पर पेट्रोल डालकर इसमें आग लगा दी. यह घटना तमिलनाडु के अंबुर बाईपास रोड के करीब हुई.
इससे पहले भी सामने आई कई मामले
बता दें कि OLA Scooter में आ रही समस्याओं से जुड़े कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों ही महाराष्ट्र के सचिन नामक एक शख्स ने कंपनी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए OLA स्कूटर को गधे से बांधकर शहर में घुमाया. उन्होंने स्कूटर पर एक पोस्टर भी लगाया जिसमें लिखा हुआ था कि कंपनी पर भरोसा न करें.
OLA ने हजारों स्कूटर्स को किया रिकॉल
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने रविवार को जारी किए गए एक बयान में कहा है कि कंपनी ने एक बैच के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को वापस मंगा लिया है. कंपनी इन स्कूटर्स डाइग्नोस्टिक और हेल्थ चेक करेगी. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि हम ईवी सेफ्टी पॉलिसी को सपोर्ट करते हैं. बता दें कि एक बैच में करीब 1,441 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें