Top Recommended Stories

अब एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिर से लगी आग, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगने वाली आग थमने का नाम नहीं ले रही है. अभी तक जिन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी उनके कुछ बैच के वाहनों को कंपनियों ने वापस भी मंगाए हैं लेकिन उन्हीं में एक कंपनी की ईवी में फिर से आग लगने का मामला सामने आया है...

Updated: April 30, 2022 10:30 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Rajneesh

अब एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिर से लगी आग, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की एक बार फिर ताजी घटना घट गई. शनिवार को एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई. ईटी ऑटो की खबर के मुताबिक आग ओकीनावा के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी है. घटना तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले का बताया जा रहा है जहां कृष्णागिरी जिले के रहने वाले सतीश नाम के व्यक्ति के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई.

Also Read:

कुछ दिन पहले ही ओकीनावा के एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले भी आग लगने की घटना सामने आ चुकी है. जानकारी के मुताबिक सतीश घटना के वक्त ऑफिस गए हुए थे, जिस दौरान घर के सामने खड़े स्कूटर में आग लग गई.

स्कूटर के सीट में आग लगने से कुछ ही देर बाद स्कूटर में आग की लपटें उठने लगीं. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से सतीश ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि, स्कूटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सतीश ने पिछले साल ही ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था.

ओकिनावा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से पहले देश में ओला, प्योर, जितेंद्र सहित कुछ अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटना घट चुकी है. कुछ घटनाओं में तो लोगों की जान भी जा चुकी है. एक के बाद एक घट रही घटनाओं से ग्राहकों के मन में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर डर बैठ गया है.

हालांकि ओकिनावा ने तो अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का मामला सामने आने के बाद ही अपने स्कूटर्स रिकॉल कर लिए थे. हालांकि बाद में सरकार के कहने के बाद ओला और कुछ अन्य कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रिकॉल किए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: April 30, 2022 10:29 PM IST

Updated Date: April 30, 2022 10:30 PM IST