Top Recommended Stories

आज रात से महंगा हो रहा है Toll-Tax, अभी करवा लें ये काम नहीं तो वसूला जाएगा दोगुना टोल

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने भी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार का ये फैसला शुक्रवार 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. सरकार के इस फैसले का सीधा असर कार सवारों पर पड़ेगा और अब उन्हें टोल के रूप में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे...

Published: March 31, 2022 12:21 PM IST

By India.com News Desk | Edited by Rajneesh

The new GPS based system will allow travellers to pay only for the distance travelled.
The new GPS based system will allow travellers to pay only for the distance travelled.

Toll Tax Hiked From April 1: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने भी नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स (highway toll tax) बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार का ये फैसला शुक्रवार 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. सरकार के इस फैसले का सीधा असर कार सवारों पर पड़ेगा और अब उन्हें टोल के रूप में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. पहला तो पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमत और दूसरा अब टोल के लिए भी ज्यादा कीमत चुकाने के चलते लोगों का बजट बिगड़ सकता है. टोल टैक्स में 10 से 12 परसेंट तक की बढ़त की गई है.

Also Read:

मासिक पास (30 दिन के लिए 40 यात्राओं के लिए) भी 765 रुपये की बजाय 875 में मिलेगा. मतलब अब 30 दिन के लिए 40 यात्राओं का मासिक पास इस्तेमाल करने वालों की जेब पर भी 110 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. टोल रखरखाव कंपनियों की सिफारिश पर NHAI ने बुधवार को टोल की बढ़ी दरें घोषित कर दीं. ये 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी.

सबसे अधिक नुकसान बिना टैग के सफर करने वालों को होगा. उनसे सीधे दोगुना रकम वसूला जाएगा. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि जिस जगह के लिए 100 रुपये टोल वसूला जाना है उसी दूरी के लिए बिना फास्टैग वाले वाहन से सीधे दोगुना 200 रुपये टोल वसूला जाएगा. तो ध्यान दें और बेवजह का आपकी जेब पर बोझ बढ़े उससे बढ़िया आज ही नजदीकी फास्टैग लगाने वाले किसी भी दुकान पर जाकर फास्टैग लगवा लें.

1 दिसंबर 2019 से राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग (FASTag) लगाना अनिवार्य कर दिया था. दरअसल, फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. फास्टटैग रिचार्ज होने वाला प्रीपेड टैग है जो आपको अपनी गाड़ी के विंडशील्ड पर अंदर की तरफ से लगाना पड़ता है.

फास्टटैग कैसे करता है काम?

जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है. इसके बाद आपके फास्टटैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है. इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं. वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा. वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा.

SMS से पैसा कटने की जानकारी की सुविधा– यदि आप अपने वाहन पर फास्टैग लगाए हैं और किसी भी टोल प्लाजा सेंटर से गुजरेंगे तो इस दौरान टोल प्लाजा पर लगा व सेंसर आपकी फास्टैग को अपने संपर्क में आते ही टोल टैक्स की राशि वसूल कर लेगा, और इसकी जानकारी आपको तुरंत एक SMS मैसेज के माध्यम से दी जाती हैं. इसमें आपके फास्टैग अकाउंट से कटी हुई राशि का ब्योरा होता हैं.

फास्ट टैग को कैसे करें रिचार्ज

आप अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ साथ आरटीजीएस और नेट बैंकिंग, फोनपे, गूगल पे जैसे ऐप आदि से अपने फास्टैग बैंक अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं. फास्टैग बैंक अकाउंट पर कम से कम ₹100 से रिचार्ज हो सकता है. आप पॉइंट ऑफ सेल के अंदर आने वाले किसी भी टोल प्लाजा और एजेंसी पर जाकर अपने विंडस्क्रीन पर फास्टैग स्टीकर लगवा कर अपना फास्टैग अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. National highways authority of India की पर्सनल वेबसाइट में जाकर आप अपने आसपास के पॉइंट ऑफ सेल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.