
रोहित शर्मा के पास है ऐसी खास SUV जो इंडियन क्रिकेट टीम में किसी खिलाड़ी के पास नहीं, जानिए कितनी है कीमत
इंडियन क्रिकेट टीम में सिर्फ रोहित शर्मा के पास एक ऐसी खास SUV है जो कि भारत में केवल 7 लोगों के पास है. इस लिस्ट में रोहित के अलावा मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी का भी नाम शामिल हैं.

Indian Cricket Team के कैप्टन Rohit Sharma महंगी कारों का शौक रखते हैं और उनके गराज में कई लग्जरी व्हीकल मौजूद हैं. इन दिनों रोहित शर्मा अपनी नई और लेटेस्ट SUV को लेकर काफी चर्चा में हैं. रोहित ने पिछले दिनों Lamborghini Urus SUV को खरीदा है जिसकी खासियत है कि इसे टीम इंडिया के कलर थीम Blu Eleos में पेंट किया गया है. जो कि इसे बेहद ही आकर्षक लुक देता है.
सिर्फ 7 लोगों के पास है यह कार
Lamborghini Urus SUV को लेकर रोहित इसलिए भी चर्चा में हैं कि यह लग्जरी कार भारत में केवल 7 लोगों के पास है. इंडियन क्रिकेट टीम में सिर्फ रोहित शर्मा के पास ही यह शानदार एसयूवी है. इसके अलावा मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. रोहित शर्मा और आकाश अंबानी के अलावा भारत में Lamborghini Urus SUV खरीदने वालों की लिस्ट में रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, रोहित शेट्टी और जूनियर एनटीआर जैसी हस्तियां हैं.
Lamborghini Urus है सबसे तेज
Lamborghini Urus की खासियत है कि यह केवल एक लग्जरी एसयूवी नहीं है, बल्कि दुनिया की सबसे तेज एसयूवी है. इसका इंटीरियर बेहद ही आकर्षक है. जो कि चेरी रेड और ब्लैक के ड्यूल टोन कॉम्बिनेशन से बना है और एक्सटीरियर से काफी मेल खाता है. डैशबोर्ड और डोर पैनल में ऊपरी हिस्से में भी ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है. कार के केबिन में पियानो ब्लैक टच दिया गया है.
Lamborghini Urus में दमदार इंजन
Lamborghini Urus में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 650 PS पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
Lamborghini Urus की रफ्तार
Lamborghini Urus की रफ्तार की बात करें तो यह 3.6 सेकंड में 0 से 62 मील प्रति घंटे (मील प्रति घंटे) की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और 190 मील प्रति घंटे (305 किलोमीटर प्रति घंटे) की शीर्ष गति तक पहुंच सकता है.
Lamborghini Urus की कीमत
भारत में Lamborghini Urus की कीमत लगभग 3.15 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है और यह कीमत 3.43 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें