Top Recommended Stories

रॉयल एनफील्ड ने घटा दिए इन दो बाइक्स के दाम, कुछ ही महीने में आ सकती हैं ये 6 नई मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक नई बाइक का एक्सपीरियंस देने के लिए नई बाइक्स पर तो काम कर रहा है लेकिन अभी रॉयल एनफील्ड ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे कुछ लोग निराश हो सकते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए ये फायदे की बात भी हो सकती है...

Published: April 30, 2022 5:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Rajneesh

रॉयल एनफील्ड ने घटा दिए इन दो बाइक्स के दाम, कुछ ही महीने में आ सकती हैं ये 6 नई मोटरसाइकिल

लंबे समय बाद जब रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइकों को बीते कुछ सालों में भारत में लोगों ने काफी ज्यादा किया तो कंपनी भी अब मार्केट पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है और इसके लिए रॉयल एनफील्ड एग्रेसिव तरीके से कम भी कर रही है. उसको किसी भी बाइक से रिलेटेड जो भी फीडबैक मिलते हैं कंपनी अगले वर्जन में उस कमी को ठीक करने का प्रयास करती है. इसके अलावा कंपनी अपने दो पहिया वाहनों में अपडेट भी देती रहती है. लेकिन अभी कंपनी ने अपनी 2 बाइक्स में जो अपडेट किया है वो हो सकता है कि कई लोगों को पसंद न आए. दरअसल रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोटरसाइकिल मीटियोर 350 (Meteor 350) और हिमालयन (Himalayan) से ट्रिपर नेविगेशन को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर हटा दिया है.

Also Read:

अभी तक तो इस क्रूजर और एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल के सभी वैरिएंट्स को स्टैंडर्ड तौर पर इस फीचर के साथ पेश किया गया था लेकिन लेटेस्ट अपडेट के बाद, इन बाइक्स पर ट्रिपर नेविगेशन सिर्फ रॉयल एनफील्ड के MIY कॉन्फिगरेटर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध कराया गया है. ग्राहक अगर इसे अपनी बाइक में लगवाना चाहें तो वे कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में इसे खरीद सकते हैं.

हुआ ये फायदा

ट्रिपर नेविगेशन को एक स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर हटाने से Meteor 350 और Himalayan की कीमतों में 5,000 रुपये की कमी की गई है. न्यू-जेनरेशन क्लासिक 350 (Classic 350) और स्क्रैम 411 (Scram 411) जैसे अन्य मॉडलों में, ट्रिपर नेविगेशन को शुरुआत से एक ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में पेश किया गया है. ब्लूटूथ के जरिए राइडर के स्मार्टफोन पर रॉयल एनफील्ड एप के साथ कनेक्ट किए जाने पर ट्रिपर पॉड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिखाता है.

कंपनी ने बताई वजह

रॉयल एनफील्ड का कहना है कि कंपनी के इस फैसले के पीछे सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज एक बड़ा कारण है. उनका कहना है कि हमने मीटियोर 350 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स पर ट्रिपर नेविगेशन डिवाइस फीचर को एक एडिशनल, प्लग-एंड-प्ले विकल्प के रूप में शिफ्ट करने का अस्थायी निर्णय लेते हुए सेमीकंडक्टर चिप के इस्तेमाल को ऑप्टिमाइज करने का फैसला लिया है. RE (रॉयल एनफील्ड) एप पर मेक इट योर – MIY ऑप्शन के जरिए इसे खरीदा जा सकता है. उपभोक्ताओं के पास ट्रिपर डिवाइस के साथ या उसके बिना मोटरसाइकिल खरीदने का ऑप्शन होगा.

यह फैसला 1 मई, 2022 से प्रभावी होगा. हाल ही में Royal Enfield ने Meteor 350 लाइनअप में तीन नए कलर ऑप्शन शामिल किए हैं. इनमें बेस फायरबॉल वैरिएंट में हरा और नीला पेंट और टॉप-एंड सुपरनोवा वैरिएंट में पेश किया गया और एक नया रेड शेड शामिल है. कुल मिलाकर, यह क्रूजर बाइक अब 3 वैरिएंट्स और 10 कलर स्कीम में उपलब्ध है.

बुकिंग चार्ज बढ़ाया

एक अन्य अपडेट में, रॉयल एनफील्ड ने अपने सभी मॉडलों के लिए बुकिंग राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने का फैसला किया है. नई बुकिंग राशि 1 मई 2022 से लागू होगी. कंपनी के पास इस समय अपने लाइन-अप में Bullet 350 (बुलेट 350), Classic 350 (क्लासिक 350), Meteor 350 (मीटियोर 350), Himalayan (हिमालयन), Scram 411 (स्क्रैम 411), Interceptor 650 (इंटरसेप्टर 650) और Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल जीटी 650) सहित सात वाहनों की बिक्री करती है. इसके अलावा कंपनी कुछ ही महीनों के भीतर 6 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है.

6 अपकमिंग बाइक्स

स्क्रैम 411 को लॉन्च करने के बाद रॉयल एनफील्ड अब 2023 के अंत तक भारतीय बाजार में 6 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है और ये बाइक्स 350cc और 650cc सेगमेंट की होंगी. इनमें रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650), रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिऑर 650, रॉयल एनफील्ड हंटर 350, नेक्स्ट-जेन आरई बुलेट 350, आरई क्लासिक 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड नई हिमालयन एडवेंचर बाइक भी पेश करेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 5:43 PM IST