
Skoda ने SUV Kushaq का नया वैरिएंट लॉन्च किया, इनसे है असली मुकाबला
Skoda Kushaq Ambition Classic: कार निर्माता कंपनी स्कोडा की कुछ कारों ने बेहतर प्रदर्शन किया और उनमें से एक है उसकी एसयूवी कुशाक...शायद यही वजह है कि स्कोडा अब कुशाक का नया वैरिएंट लॉन्च की है जिससे कि हर बजट सेगमेंट के लोग अपने बजट के मुताबिक कार खरीद सकें...

जर्मन वाहन निर्माता की स्कोडा (Skoda) ने अपनी मिड-साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को देश में एक नए एम्बिशन क्लासिक (Ambition Classic) वैरिएंट में लॉन्च किया है. नया वैरिएंट एंट्री-लेवल ट्रिम एक्टिव (Active) के ऊपर और एम्बिशन (Ambition) वैरिएंट के नीचे पोजिशन किया गया है. नए स्कोडा कुशाक एम्बिशन क्लासिक (Skoda Kushaq Ambition Classic) की कीमत 12.69 लाख रुपये से 14.09 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत है. ये कीमत कार के मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल के लिए है.
Also Read:
इंजन – पावर
नई स्कोडा कुशाक एम्बिशन क्लासिक वैरिएंट में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI इंजन दिया गया है जो कि 115bhp का पावर और 178Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इस कार का एक मॉडल लाइनअप 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भी आता है जो 150bhp और 250Nm का पावर आउटपुट देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. 1.5 TSI यूनिट में सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे इसका माइलेज बढ़ जाता है.
फीचर्स – कलर
Skoda Kushaq Ambition Classic वैरिएंट में कनेक्टेड कार टेक और ऑटोमैटिक एसी नहीं दिए गए हैं. कंपनी ने नए Skoda Kushaq Ambition Classic वैरिएंट को चार डुअल-टोन कलर में पेश किया है. इनमें ब्लैक रूफ के साथ ब्रिलियंट सिल्वर, ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ टॉरनेडो रेड और ब्लैक रूफ के साथ हनी ऑरेंज कलर ऑप्शंस शामिल हैं. कार्बन स्टील पेंट स्कीम व्हाइट रैपिंग के साथ आती है. इस वैरिएंट में क्रोम का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है जो कार को अलग ही लुक देता है. कार के फ्रंट बंपर इनटेक, विंडो और ट्रंक लाइन और निचले दरवाजों पर क्रोम ट्रीटमेंट का अच्छा खासा इस्तेमाल किया गया है.
स्कोडा कुशाक के कॉम्पिटिशन की बात करें तो इसका असली मुकाबला फॉक्सवैगन की टाइगुन या टिगुआन (volkswagen taigun) से है. इसके अलावा महिंद्रा की XUV700, हैरियर, जीप कंपास से भी कॉम्पिटिशन है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें