
दिखी मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट, क्या भारत में भी होगी लॉन्च?
भारत के कार बाजार में मारुति सुजुकी का अलग ही जलवा है और यह कंपनी हैचबैक, एसयूवी, सेडान और एमपीवी कैटेगरी में अपनी मजबूत पकड़ रखती है लेकिन इधर कुछ सालों से कार बाजार में भी कॉम्पिटिशन बढ़ गया है और कई कंपनियां मारुति को टक्कर दे रही हैं. दूसरी तरफ अब टेक्नॉलॉजी भी पेट्रोल-डीजल वाले इंजनों से निकलकर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट हो रही है..

मारुति सुजुकी की फेमस कारों में से एक स्विफ्ट के स्पोर्ट वर्जन मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट (Maruti Suzuki Swift Sport) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. रस लेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे पुणे में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अब इस बात को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस कार को या तो किसी ने इंपोर्ट किया है या फिर मारुति सुजुकी किसी दूसरे कंट्री के लिए इस कार को शिपमेंट के लिए भेज रही है. सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट की स्पाय तस्वीरें सामने आने के बाद स्विफ्ट के स्पोर्ट मॉडल को लेकर एक बार फिर चर्चा होने लगी है.
Also Read:
- Honda Sedan Amaze: होंडा की सेडान ‘अमेज’ एक अप्रैल से होगी महंगी, मारुति सुजुकी भी बढ़ाएगी वाहनों के दाम
- Cow Dung For CNG Cars: मारुति सुजुकी का खास प्लान, गाय के गोबर से चलेंगी सीएनजी कारें
- मारुति सुजुकी ने एयरबैग में खराबी के चलते वापस मंगाई 17,362 कारें, कहीं आपकी कार भी तो नहीं, ऑल्टो, बलेनो का भी है लिस्ट में नाम
माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल तो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के स्पोर्ट मॉडल को देश में लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है लेकिन अन्य देशों में जहां इसे बेचा जाता है वहां अगले साल इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जा सकता है. दूसरी तरफ कहा यह भी जा रहा है कि मारुति स्विफ्ट के स्पोर्ट्स वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर सकती है क्योंकि बीते सालों में मारुति का जिस तरह से मार्केट शेयर घट रहा है उसके तहत अब मारुति कई नए मॉडल और वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है.
इंजन
दरअसल जिस तरह से कार बाजार बदल रहा है और डीजल की जगह कार कंपनियां सीएनजी और हाइब्रिड की तरफ शिफ्ट हो रही हैं उसे देखते हुए मारुति भी अपने स्पोर्ट्स मॉडल का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो नया मॉडल 1.4 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा.
कंपनी इस कार के वजन को हल्का करने के लिए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि कंपनी ने कार के डिटेल्स को अभी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं किया है. जापान-स्पेक 2023 Suzuki Swift Sport (2023 सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट) का इंजन 160 PS का पावर जेनरेट कर सकता है. इस हॉट-हैचबैक कार के अंदर और बाहर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी का प्लान
मारुति एक नई प्लानिंग पर भी काम कर रही है. दरअसल मारुति सुजुकी एसयूवी (SUV) सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है और इसकी शुरुआत वह ब्रेजा के सेकेंड जेनरेशन की लॉन्चिंग के साथ कर सकती है. इशारा यह भी है कि मारुति SUV सेगमेंट में नए मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
इसके अलावा, मारुति सुजुकी कथित तौर पर दो नई सब-4 मीटर एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक SUV पर भी काम कर रही है. दरअसल मारुति सुजुकी इतनी पुरानी और बड़े ग्राहक बेस वाली कार कंपनी थी लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के दौर में अभी तक उसने एक भी इलेक्ट्रिक कार नहीं लॉन्च की. लेकिन पिछले दिनों कंपनी के ही एक अधिकारी के मुताबिक मारुति इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है और अगले 1-2 साल के भीतर वो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही मारुति हाइब्रिड और सीएनजी कारों के साथ अपने बाजार को मजबूत करने की योजना बना रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें