
इलेक्ट्रिक कार में चलेगा टाटा का राज! कल पेश होने वाली नई EV से पहले जानें डिटेल
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार बाजार में कई पुरानी दिग्गज कार कंपनियों को पछाड़ते हुए काफी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है और टाटा इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती है. क्योंकि टाटा एक कार लॉन्च करने के बाद ही दूसरी कार की लॉन्चिंग में लग जाती है और अब एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है..

इलेक्ट्रिक कार को लेकर टाटा काफी एग्रेसिव मोड में है और वो अपने सामने किसी को टिकने नहीं देना चाहती है. टाटा एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करती जा रही है और बिक्री के लिहाज से देखें तो नेक्सॉन काफी सफल भी रही. अब टाटा मोटर्स कल 29 अप्रैल को अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि यह टाटा की कौन सी कार और किस कैटेगरी की इलेक्ट्रिक कार होगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक यह एक “सफारी के साइज वाली गाड़ी होगी.”
Also Read:
- कहीं महिंद्रा XUV400 का डर तो नहीं! टाटा ने घटाए नेक्सन EV के दाम, कई बदलाव के साथ लॉन्च किए नए मॉडल
- Auto Expo 2023 में टाटा का है सबसे बड़ा स्टॉल, एक साथ पेश किए 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल, इनकी है सबसे ज्यादा चर्चा
- इसलिए महंगी होती हैं इलेक्ट्रिक कारें, टाटा नेक्सन EV के बैटरी और मोटर की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी Sliq या Nexon EV का अपडेटेड वर्जन भी पेश कर सकती है, जो बड़े बैटरी पैक यानी ज्यादा रेंज और नए तकनीकी फीचर्स के साथ पेश की जाएगी.
टाटा इलेक्ट्रिक ने हाल ही में दो नए नामों – Curvv और Sliq को ट्रेडमार्क किया था लेकिन इसके प्रोडक्शन वर्जन के 2025 के बाद बाजार में पेश होने की संभावना है. टाटा का ईवी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार रेंज के लिए एक नए लोगो के साथ भी आने की उम्मीद है. अब इस कॉन्सेप्ट कार का नाम 29 अप्रैल को पता चलने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें