Tata Safari Specification: बाजार में छा गई टाटा की शानदार सफारी, 6 महीने में इतनी यूनिट्स की हुई बिक्री

कंपनी की इस 7 सीटर कार को बाजार में लॉन्च करने के बाद से ही यह कार बाजार में छा चुकी है. इस कार को 14 जनवरी को पुणे प्लांट से रोल आउट किया गया था.

Published: July 28, 2021 9:01 AM IST

By Avinash Rai

Tata Safari Specification: बाजार में छा गई टाटा की शानदार सफारी, 6 महीने में इतनी यूनिट्स की हुई बिक्री

Tata Safari Specification: Tata Motors की सबसे लोकप्रिय कार Tata Safari को लगभग 6 महीने पर रीलॉन्च किया गया था. Tata Safari Storme के बाद इस कार को इस सेगमेंट में लॉन्च किया गया था. कंपनी की इस 7 सीटर कार को बाजार में लॉन्च करने के बाद से ही यह कार बाजार में छा चुकी है. इस कार को 14 जनवरी को पुणे प्लांट से रोल आउट किया गया था. बता दें कि अब कंपनी ने इसकी 10,000 वीं यूनिट को रोल आउट किया है.

Tata Safari Specification

टाटा की नई सफारी की अगर बात करें तो इस 7 सीटर एसयूवी में 3-row सिटिंग दी गई है. साथ ही कार में बड़ी सनरूफ दी गई है. बता दें कि कंपनी ने इस कार को लैंड रोवर के D8 प्लैटफॉर्म पर आधारित ओमेगा आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. टाटा की सफारी की भारतीय बाजार में MG Hector Plus, Mahindra XUV500 से टक्कर है. बता दें कि कार में 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है. बता दें कि कंपनी टाटा हैरियर में भी इसी इंजन को इस्तेमाल किया है. कार में 6 गियर और 3 ड्राइव मोड है.

Tata Safari Price

टाटा सफारी के दाम की अगर बात करें दो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.81 लाख रुपये के बीच है. बता दें कि टाटा सफारी में 6 सीटर मॉडल में कैप्टन सीट का विकल्प है. वहीं कार को सुरक्षा के मामले में 5 रेटिंग तक दी गई है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.