Tata Tiago Soccer Edition: टाटा की सस्‍ती कार का नया अवतार, तस्‍वीरें लीक

Tata Tiago Soccer Edition एक्‍सटीरियर पर डेकल्‍स और ग्राफिक्‍स के साथ आएगी. टियागो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

Updated: September 22, 2020 7:43 PM IST

By Avanish Upadhyay

Tata Tiago Soccer Edition: टाटा की सस्‍ती कार का नया अवतार, तस्‍वीरें लीक

Tata Tiago Soccer Edition: Tata Motors अपनी एंट्री-लेवल कार Tata Tiago का नया स्‍पेशल एडिशन मॉडल लाने की तैयारी में है. इसे Tata Tiago Soccer Edition नाम से लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है. Tiago के इस स्‍पेशल एडिशन को हाल में डीलरशिप पर देखा गया है, जहां से इसकी कुछ तस्‍वीरें लीक हुई हैं.

Tata Tiago Soccer Edition एक्‍सटीरियर पर डेकल्‍स और ग्राफिक्‍स के साथ आएगी. माना जा रहा है कि Soccer Edition टियागो के लिए ऑप्‍शनल पैक के रूप में उपलब्‍ध होगा. स्‍पेशल एडिशन मॉडल में कार के सी-पिलर पर ब्‍लैक ग्राफिक्‍स दिए गए हैं. दरवाजों पर L-शेप में ब्‍लैक-ग्रे स्ट्रिप दी गई है. फ्रंट डोर पर ‘Soccer Edition’ लिखा हुआ है.

फोटो @ team-bhp.com

एक फोटो में स्‍पेशल एडिशन टियागो अलग अलॉय वील्‍ज के साथ है. यह अलॉय वील्‍ज Tiago Soccer Edition में ऑप्‍शनल मिलने की उम्‍मीद है. इसके अलावा कार की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. स्‍पेशल एडिशन टियागो के इंटीरियर की तस्‍वीर सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसमें कोई बदलाव किए जाने की उम्‍मीद नहीं है.

फोटो @ team-bhp.com

फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो टाटा टियागो में हैलोजन हेडलैम्‍प, ब्‍लैक-ग्‍लॉसी ग्रिल, क्रोम बेजल्‍स के साथ फॉग लैम्‍प्‍स और 15-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्‍ज मिलते हैं. इसमें ऐपल कारप्‍ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच टचस्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम, फ्लैट-बॉटम स्‍टीयरिंग वील, रियर पार्किंग कैमरा, कूल्‍ड ग्‍लव बॉक्‍स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और ऑटो फोल्डिंग इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्‍यू मिरर्स जैसे फीचर हैं. सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल एयरबैग्‍स, ईबीडी के साथ एबीएस और फॉलो मी हेडलैम्‍प समेत अन्‍य फीचर मिलते हैं.

फोटो @ team-bhp.com

पावर
टाटा टियागो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 85 bhp की पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्‍पीड मैनुअल और 5 AMT गियरबॉक्‍स से लैस है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.