
इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करेगी एंबेसडर कार! जानें क्या है कंपनी का पूरा प्लान
पुराने या बंद हो चुके वाहनों को लेकर कुछ लोगों में अलग ही लेवल की दीवानगी होती है. मारुति की जिप्सी, टाटा की सफारी जैसी कारें कई लोगों को आज भी अपनी तरफ खींचती हैं. दोपहिया वाहनों में लोगों को यामाहा RX100, येजदी जैसी बाइक्स को लेकर क्रेज रहता है. इसी तरह हिंदुस्तान मोटर्स की कार थी एंबेसडर...

एक दौर में सड़कों पर अकेला राज करने वाली एंबेसडर कार एक बार फिर से नए अवतार में वापसी की तैयारी में है. उस दौर में ये सिर्फ एक कार नहीं बल्कि इसे प्रतिष्ठा से भी जोड़कर देखा जाता था. सालों लंबी वेटिंग के बाद ये कार लोगों को मिल पाती थी. ईटी के मुताबिक कंपनी ज्वाइंट वेंचर के तहत एक बार फिर इस कार को लॉन्च कर सकती है.
Also Read:
- Child Drives Car Video: 3 साल के बच्चे ने चलाई फरारी कार, वीडियो देख यूजर्स रह गए दंग | Watch Video
- Viral Video: गुरुग्राम में ‘फर्जी’ सीन को रीक्रिएट करते हुए चलती कार से युवक ने उड़ाए नोट, पुलिस ने दर्ज किया केस | Watch Video
- Motorcycle and Car Launch: ये टॉप कार और मोटरसाइकिल मार्च 2023 में हो सकती हैं लॉन्च | देखें तस्वीरें
TOI के मुताबिक एंबेसडर का नया मॉडल हिंदुस्तान मोटर्स (HM) के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार होगा. इस प्लांट को सीके बिरला ग्रुप (CK Birla Group) एफिलिएट कंपनी हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (HMFCI) नियंत्रित कर रही है.
ईटी के मुताबिक एचएम के डायरेक्टर उत्तम बोस ने टीओआई से बुधवार को कहा कि इस पर काम चल रहा है और एंबे (Amby) का नया लुक जल्द ही सामने आएगा. उन्होंने बताया कि नई एंबेसडर के नए इंजन का मैकेनिकल और डिजाइन का काम एडवांस स्टेज पर है.
साल 2014 में HM ने अंतिम एंबेसडर का निर्माण किया था. भारत की सबसे पुरानी कार निर्माता HM ने बड़े पैमाने पर कर्ज और मांग में कमी का हवाला देते हुए साल 2014 में एंबेसडर का उत्पादन बंद कर दिया था. इसके बाद साल 2017 में HM के मालिकों CK बिरला ग्रुप ने एक फ्रेंच ऑटोमेकर को 80 करोड़ रुपये में कार ब्रांड बेच दिया.
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि एंबेसडर किस पॉवरट्रेन के साथ वापसी करेगी. बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुस्तान मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ वापसी करने की तैयारी में है. ऐसे में कहा जा रहा है कि एंबेसडर का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें