
टोयोटा ने बढ़ा दिए इन 2 कारों के दाम, दिखने में लगती हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा और बलेनो की कॉपी
बीते कुछ महीनों में कारों के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए तो ऐसा लगता है कि आने वाले समय में कई लोगों के कार खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. कई कंपनियों के बाद अब टोयोटा ने भी अपनी अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा का दाम बढ़ाने का फैसला लिया है..

कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने शुक्रवार को एलान किया कि उसने अपने दो मॉडलों अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) और ग्लैंजा (Glanza) की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 मई, 2022 से लागू होंगी. हालांकि टोयोटा ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह किमतों में कितनी बढोतरी करेगी.
Also Read:
आपको बता दें कि टोयोटा अपनी SUV अर्बन क्रूजर और हैचबैक ग्लैंजा दोनों ही कारों को मारुति सुजुकी के साथ एक साझेदारी के तहत बनाती है. अगर इन कारों से टोयोटा की बैजिंग और कार का नाम हटा दिया जाए तो आप अर्बन क्रूजर और मारुति की ब्रेजा, ग्लैंजा और मारुति की बलेनो में कंफ्यूज हो जाएंगे.
ये कंपनियां भी बढ़ा चुकी हैं दाम
हालांकि सिर्फ टोयोटा ही नहीं बल्कि बीते कुछ दिनों में मारुति, महिंद्रा, टाटा, फॉक्सवैगन, स्कोडा, किआ, बीएमडब्ल्यू सहित कई कार कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं. इसके पीछे कंपनियों ने कारों की मैन्युफैक्चरिंग में लागत बढ़ने को बड़ा कारण बता रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल भी महंगा
एक तो उधर कंपनियां कारों के दाम बढ़ाती जा रही हैं और इधर पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. इन दोनों ही महंगाई का असर लोगों के कार खरीदने की क्षमता पर पड़ रहा है.
कुछ दिन पहले ही टोयोटा ने बढ़ाया था दाम
इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में टोयोटा मोटर ने अपने प्रमुख मॉडल Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) एमपीवी और Fortuner (फॉर्च्यूनर) एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें