
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Toyota Hilux India Launch: सभी लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी के चार पहिया वाहन होते हैं. किसी की जरूरत हैचबैक कार होती है तो किसी कोई कॉम्पैक्ट एसयूवी पसंद करता है. जिनको पूरे परिवार के लिए या फिर ज्यादा स्पेस वाली कार की जरूरत होती है वो लोग MPV पसंद करते हैं. इसके बाद होती हैं एसयूवी लेकिन बीते कुछ साल में लाइफस्टाइल कार या ऑफ रोडर कार की डिमांड भी देखने को मिली है. लाइफस्टाइल लाइनअप में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक (Toyota Hilux Pickup Truck) को गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया.
टोयोटा ने भारतीय बाजार में Hilux की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Toyota Hilux price in india) 33,99,000 रुपये तय की है. Toyota Hilux भारत में 3 ट्रिम्स Standard (MT), High (MT) और High (AT) में उपलब्ध है. टोयोटा हिलक्स को भारत में कर्नाटक में टोयोटा के प्लांट में एसकेडी किट के साथ यहां असेंबल किया जाएगा.
टोयोटा हिलक्स ऐसे ग्राहकों के लिए है जो लाइफस्टाइल यूटिलिटी वाहन की तलाश में हैं और कठिन, पहाड़ी, ऊबड़-खाबड़ इलाकों में ऑफ-रोडिंग एडवेंचर ड्राइव और रोजमर्रा के शहर के इस्तेमाल के लिए परफेक्ट वाहन चाहते हैं.
टोयोटा हिलक्स देश में जापानी कार ब्रांड का पहला लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक है और भारत में पिकअप ट्रक सेगमेंट में इसका मुकाबला Isuzu V-Cross (इसुजु वी-क्रॉस) से होगा. टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक को टोयोटा फॉर्च्यूनर के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
टोयोटा ने Hilux पिकअप ट्रक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 1 लाख रुपये का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी लॉन्चिंग के साथ ही शुरू होने की उम्मीद है.
Hilux में फॉर्च्यूनर के जैसा ही 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है. इसका मतलब है कि यह इंजन 204hp का पावर और 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 500 Nm टार्क जेनरेट करता है. फॉर्च्यूनर की तरह, हिलक्स में ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
हालांकि, फॉर्च्यूनर 4×2 और 4×4 ड्राइव कॉन्फिगरेशन दोनों विकल्पों में पेश किया जाता है. लेकिन Hilux सिर्फ 4×4 कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के लिए, हिलक्स में कम-रेंज गियरबॉक्स, फ्रंट और रियर इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक भी मिलते हैं. इसका एप्रोच एंगल 29 डिग्री और डिपार्चर एंगल 26 डिग्री है. ऑफरोडर गाड़ियों के लिए एप्रोच और डिपार्चर एंगल काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इसके अलावा, हिलक्स में 700 मिमी की वाटर वेडिंग (पानी हटाने) की क्षमता है.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटेड लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं Toyota Hilux ASEAN NCAP (आसियान एनसीएपी) 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें