
Toyota Cars Price Hike: कार खरीदने के लिए मार्च है सबसे सही समय, अगले महीने से बढ़ जाएंगी कीमते, टोयोटा ने भी कर दिया एलान
Toyota Cars Price Hike: यदि आप भी टोयोटा की कोई भी कार (Toyota Car) खरीदने का प्लान बना रहे थे तो यह सबसे सही समय है कार खरीदने का. यदि आपने कुझ दिनों की भी देरी कर दी तो आपको उसी कार को खरीदने के लिए 4 परसेंट तक अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. दरअसल अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर...

Toyota Cars Price Hike: यदि आप भी टोयोटा की कोई भी कार (Toyota Car) खरीदने का प्लान बना रहे थे तो यह सबसे सही समय है कार खरीदने का. यदि आपने कुझ दिनों की भी देरी कर दी तो आपको उसी कार को खरीदने के लिए 4 परसेंट तक अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. दरअसल अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor – TKM) भी उन कार कंपनियों की कैटेगरी में शामिल हो गई है जो अगले महीने से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं.
Also Read:
- हुंडई प्रेमियों को नए साल से लगने वाला है तगड़ा झटका, दिसंबर है आखिरी मौक, महंगी हो जाएंगी सभी कारें
- टोयोटा ने भी लॉन्च कर दी धाकड़ CNG कार, माइलेज भी है जबरदस्त, हाइराइडर की भी है पूरी तैयारी
- आप भी हैं Tata की कारों के दीवाने, कंपनी ने बढ़ा दिए इन कारों के दाम, जानें कितनी महंगी हो गई आपकी पंसदीदा कार
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने हाल ही में भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लैंजा (Glanza) का 2022 मॉडल लॉन्च किया है. अब कंपनी ने अपनी सभी कारों की कीमत 1 अप्रैल से 4 प्रतिशत तक बढ़ाने का एलान किया है.
टोयोटा ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि लागत बढ़ने के कारण कार की कीमत बढ़ाना जरूरी था. टोयाटा की इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) और फॉर्च्यूनर (Fortuner) काफी ज्यादा बिकने वाली और चर्चित कार हैं. इसके अलावा ग्लैंजा (Glanza), अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser), कैमरी (Camry) और वेलफायर (Vellfire) सहित 6 कार भारतीय बाजार में बेचती है.
अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वालों की सूची में टोयोटा शामिल होने वाली लेटेस्ट कार निर्माता बन गई है. इससे पहले बीएमडब्ल्यू इंडिया ने शुक्रवार को कारों की कीमतों में अगले महीने से 3.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. इससे पहले ऑडी और मर्सिडीज-बेंज जैसी अन्य लग्जरी कार निर्माता भी 1 अप्रैल से कीमतों में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें