Yezdi Motorbike Launch: 26 साल बाद इस पुराने बाइक की भारतीय बाजार में एंट्री, Royal Enfield से होगी टक्कर
करीब 26 साल बाद इस बाइक की भारतीय बाजार में वापसी होने वाली है. यह बाइक भारतीय बाजार में रॉयल एनफिल्ड जैसे बड़ी व धासू मोटरसाइकिल को टक्कर देगी. आज इस बाइक के तीन मॉडलों को लॉन्च किया जाएगा. इस बाइक की क्या खासियत होगी हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं.

Yezdi Motorbike Launch: मशहूर टूव्हीलर बाइक Yezdi Motorbike की भारतीय बाजार में आज वापसी होने वाली है. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी (Mahindra) इस पुराने टू व्हीलर बाइक नया जीवनदान देने जा रही है. करीब 26 साल बाद इस बाइक की भारतीय बाजार में वापसी होने वाली है. यह बाइक भारतीय बाजार में रॉयल एनफिल्ड जैसे बड़ी व धासू मोटरसाइकिल को टक्कर देगी. आज इस बाइक के तीन मॉडलों को लॉन्च किया जाएगा. इस बाइक की क्या खासियत होगी हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं.
Also Read:
26 साल बाद Yezdi की वापसी
महिंद्रा समूह की क्लासिक लीजेंड्स ने जावा मोटरसाइकिल और ब्रिटेन की बीएसए मोटरसाइकिल को नई पहचान दी थी. ऐसे में अब यही कंपनी मशहूर ब्रांड येजदी को लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि बीते दिनों आनंद महिंद्रा ने इस बाइक को लेकर ट्विटर पर एक टीजर साझा किया था. 13 जनवरी यानी आज इस येजदी की पहली बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. साल 1996 में इस बाइक के आखिरी यूनिट बेची गई थी. कंपनी इसी के साथ येजदी एडवेंचर (Yezdi Adventure) और येजदी स्क्रैंब्लर ( Yezdi Scrambler) को भी लॉन्च कर सकती है.
Yezdi Roadking Specification
Yezdi Roadking बाइक की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 334cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 30बीएचपी की अधिकतम पावर और 32.74 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स तथा 21 इंच का स्पोक व्हील और 17 इंच का व्हील पीछे दिया जाएगा. वहीं आगे व पीछे दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाएगी. वहीं इस बाइक की कीमत (Yezdi Roadking Price) 1.60 लाख रुपये हो सकती है. वहीं Yezdi Adventure की कीमत 2.10 लाख रुपये हो सकती है. मार्केट में इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड से होने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें