Top Recommended Stories

जुगाड़ से शख्स ने बना डाली करोड़ों में आने वाली 'फॉर्मूला कार,' आनंद महिंद्रा ने देखते ही कर दी मिलने की डिमांड

आनंद महिंद्रा किसी के अविष्कार, मेहनत और जुगाड़ की तारीफ दिल खोलकर करते हैं और जिसकी जुगाड़ टेक्नॉलॉजी उन्हें पसंद आ गई उसकी मदद भी करते हैं. ऐसे ही एक धांसू जुगाड़ पर आनंद महिंद्रा की नजर पड़ गई और फिर उन्होंने..

Published: April 29, 2022 7:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Rajneesh

जुगाड़ से शख्स ने बना डाली करोड़ों में आने वाली 'फॉर्मूला कार,' आनंद महिंद्रा ने देखते ही कर दी मिलने की डिमांड

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और देशभर की जुगाड़ टेक्नॉलॉजी देखनी हो तो उनके ट्विटर पर चले जाइए. उनका ट्विटर देखकर लगता है कि वो जुगाड़ टेक्नॉलॉजी वालों की खोज में लगे रहते हैं और उनके अविष्कार की प्रशंसा करते हैं और उसे देश-दुनिया के सामने भी लाते हैं. कई खोज जो उन्हें काफी पसंद आ जाती हैं वो उनकी हरसंभव मदद भी करते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा ने एक ऐसे शख्स की वीडियो शेयर की है, जो फॉर्मूला-1 रेसिंग कार के तर्ज पर अपनी गाड़ी को मॉडिफाई किया है, इतना ही नहीं उस शख्स ने गाड़ी को चलाते समय हेलमेट भी पहन रखा है.

Also Read:

मजेदार बात ये कि जब आप आनंद महिंद्रा का ट्विटर हैंडल देखेंगे तो उसके कवर फोटो में भी एक रेसर कार की ही तस्वीर लगी है. बात करें उस वीडियो की और उस जुगाड़ की जिसे महिंद्रा ने शेयर किया है वह वीडियो रोड्स ऑफ मुंबई ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में हेलमेट पहने एक शख्स मॉडिफाइड थ्री-व्हीलर चलाता हुआ नजर आ रहा है, इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया था कि ‘जब आपका मन एफ-1 ड्राइवर बनने का हों, पर आपकी फैमिली डेरी बिजनेस में हाथ बटाने पर जोर दे रही हो.’

इस वायरल पोस्ट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने शख्स के जुजून और जज्बे की तारीफ की और अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मुझे नहीं पता कि इसका वाहन सड़क के नियमों को पूरा करता है या नहीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि पहियों के लिए उसका जुनून अनियंत्रित रहेगा. यह सबसे अच्छी चीज है जिसे मैंने लंबे समय में देखा है. मैं इस सड़क योद्धा से मिलना चाहता हूं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 7:05 PM IST