
जुगाड़ से शख्स ने बना डाली करोड़ों में आने वाली 'फॉर्मूला कार,' आनंद महिंद्रा ने देखते ही कर दी मिलने की डिमांड
आनंद महिंद्रा किसी के अविष्कार, मेहनत और जुगाड़ की तारीफ दिल खोलकर करते हैं और जिसकी जुगाड़ टेक्नॉलॉजी उन्हें पसंद आ गई उसकी मदद भी करते हैं. ऐसे ही एक धांसू जुगाड़ पर आनंद महिंद्रा की नजर पड़ गई और फिर उन्होंने..

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और देशभर की जुगाड़ टेक्नॉलॉजी देखनी हो तो उनके ट्विटर पर चले जाइए. उनका ट्विटर देखकर लगता है कि वो जुगाड़ टेक्नॉलॉजी वालों की खोज में लगे रहते हैं और उनके अविष्कार की प्रशंसा करते हैं और उसे देश-दुनिया के सामने भी लाते हैं. कई खोज जो उन्हें काफी पसंद आ जाती हैं वो उनकी हरसंभव मदद भी करते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा ने एक ऐसे शख्स की वीडियो शेयर की है, जो फॉर्मूला-1 रेसिंग कार के तर्ज पर अपनी गाड़ी को मॉडिफाई किया है, इतना ही नहीं उस शख्स ने गाड़ी को चलाते समय हेलमेट भी पहन रखा है.
Also Read:
- Magarmach Ka Video: नदी पार कर रहे जेब्रा के पीछे पड़ गया मगरमच्छ, पकड़ भी लिया मगर शिकार नहीं कर पाया- देखें वीडियो
- Viral Video Today: शराब के नशे में पेड़ पर चढ़ गया शख्स, फिर जो हरकत की सोच नहीं सकते- देखें वीडियो
- Sherni Ka Video: इस बार भी भैंसे से नहीं जीत पाई शेरनी, मार खाकर पेड़ पर चढ़ी मगर वहां भी पिट गई- देखें वीडियो
मजेदार बात ये कि जब आप आनंद महिंद्रा का ट्विटर हैंडल देखेंगे तो उसके कवर फोटो में भी एक रेसर कार की ही तस्वीर लगी है. बात करें उस वीडियो की और उस जुगाड़ की जिसे महिंद्रा ने शेयर किया है वह वीडियो रोड्स ऑफ मुंबई ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में हेलमेट पहने एक शख्स मॉडिफाइड थ्री-व्हीलर चलाता हुआ नजर आ रहा है, इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया था कि ‘जब आपका मन एफ-1 ड्राइवर बनने का हों, पर आपकी फैमिली डेरी बिजनेस में हाथ बटाने पर जोर दे रही हो.’
I’m not sure his vehicle meets road regulations, but I hope his passion for wheels remains unregulated…This is the coolest thing I’ve seen in a long while. I want to meet this road warrior… https://t.co/lZbDnge7mo
— anand mahindra (@anandmahindra) April 29, 2022
इस वायरल पोस्ट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने शख्स के जुजून और जज्बे की तारीफ की और अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मुझे नहीं पता कि इसका वाहन सड़क के नियमों को पूरा करता है या नहीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि पहियों के लिए उसका जुनून अनियंत्रित रहेगा. यह सबसे अच्छी चीज है जिसे मैंने लंबे समय में देखा है. मैं इस सड़क योद्धा से मिलना चाहता हूं.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें ऑटो समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें