Top Recommended Stories

पटना से पंजाब की तरफ लौट रहे सिख श्रद्धालुओं पर हुए पथराव में 6 घायल, चंदाउगाही के नाम पर हुआ था झगड़ा

6 Sikh devotees injured in Bhojpur: पटना साहिब से दर्शन कर पंजाब के मोहाली लौट रहे सिख श्रद्धालुओं के ट्रक पर चंदाउगाही के नाम पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है.

Published: January 17, 2022 8:36 AM IST

By Nitesh Srivastava

6 Sikh devotees injured in Bhojpur

6 Sikh devotees injured in Bhojpur: पटना साहिब से दर्शन कर पंजाब के मोहाली लौट रहे सिख श्रद्धालुओं के ट्रक पर चंदाउगाही के नाम पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा-सासाराम हाईवे पर कुछ असामाजिक तत्‍वों ने पत्‍थरबाजी कर दी, जिसमें छह श्रद्धालु घायल हो गए, फिलहाल पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Also Read:

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक पर करीब 60 लोग (40 पुरुष, 20 महिलाएं) सवार थीं. सभी लोग भोजपुर जिले में आरा-सासाराम हाई पर चरपोखरी के टोला के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें रोका और यज्ञ तथा मंदिर निर्माण के लिए चंदा की मांग की. इसी दौरान सिख श्रद्धालुओं की युवकों संग झड़प हो गई.

पहले युवकों ने ट्रक ड्राईवर की पिटाई शुरू की लेकिन मामला बढ़ने पर जब ट्रक के अंदर से लोग निकलने लगे तो युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं सभी घायलों का चरपोखरी पीएचसी में ही इलाज करवाया गया. सभी घायल पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं. सभी श्रद्धालु प्रकाश पर्व संपन्न होने के बाद पटना से मोहाली की तरफ लौट रहे थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: January 17, 2022 8:36 AM IST