
BIG ACCIDENT IN Bihar: SUV-Truck की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, गंभीर रूप से 3 घायल
Bihar, Katihar, Accident, News Updates: बिहार के कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-31 पर एक एसयूवी (SUV)और ट्रक (Truck) के बीच भयंकर भिड़ंत

Bihar, Katihar, Accident, News: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में एक बड़ा एक्सीडेंट (Accident) हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई और तीन लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इजाल किया जा रहा है. वहींं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटिहार जिले में हुए हादसे पर दुख जताया है.
Also Read:
- बिहार में रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को राहत देने पर सियासत, बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेरा; जानें पूरा मामला
- बिहार के बेतिया में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, घर पर कुर्की करने पहुंची थी पुलिस
- Helmet Man: राघवेंद्र का नाम क्यों पड़ा हेलमेट कौन? क्या है इसके पीछे की कहानी, वीडियो में जानें पूरी डिटेल्स | Watch Video
Bihar: Six people dead, three injured in a collision between a truck and an SUV car on National Highway 31 in Katihar’s Kursela
— ANI (@ANI) February 23, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटिहार जिले के कुर्सेला में हुए हादसे पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है. मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल तस्वीर) https://t.co/kMKTqLYq8W pic.twitter.com/3KkzMNiLZ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-31 पर एक एसयूवी (SUV)और ट्रक (Truck) के बीच भिड़ंत हो गई है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कुर्सेला थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन के जरिये दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को हटाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग शादी के लिए वर देखकर पूर्णिया से समस्तीपुर जिला के रोसड़ा लौट रहे थे.
बता दें कि 22 फरवरी की सुबह भी कटिहार जिला के पोठिया पुलिस चैकी अंतर्गत समेली खैरा बहियार के समीप राजकीय राजमार्ग संख्या-77 से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्रक और एक ऑटो रिक्शा के टक्कर में पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि पांच अन्य घायल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें