Purnia Assembly Seats 2020 Results Live Updates: पूर्णिया से BJP को भारी बढ़त, यहां जानें पूर्णिया की 7 सीटों के ताजा चुनावी रुझान जानें यहां

Purina Bihar Chunav 2020 Result Live: बिहार की राजनीति में पूर्णिया (Purnia Vidhan Sabha Constituency Result live updates) का अहम स्थान है.

Updated: November 10, 2020 10:06 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Purnia Assembly Seats 2020 Results Live Updates: पूर्णिया से BJP को भारी बढ़त, यहां जानें पूर्णिया की 7 सीटों के ताजा चुनावी रुझान जानें यहां

Purnia district Vidhan Sabha Seats chunav 2020 live: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को थी. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020 result live) में अंतिम यानी तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुए, जिसके बाद अब देश में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार शुरू हो गया है. बिहार की राजनीति में पूर्णिया (Purnia Vidhan Sabha Constituency Result live updates) का अहम स्थान है. पूर्णिया (Purnia District seats chunav result)को बिहार की राजनीति का गढ़ कहा जाता है.

पूर्णिया सहित पूर्णिया जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें अमौर (Amour Constituency result update), बायसी विधानसभा सीट (Baisi Constituency), कसबा (Kasba Constituency chunav live result), पूर्णिया सदर, धमदहा (Dhamdaha Vidhan Sabha Constituency Result updates), रुपौली (Rupauli Vidhan Sabha Constituency Live Updates), और बनमनखी (Banmankhi Constituency result) शामिल हैं. पूर्णिया जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्क्रुटनी के बाद कुल 128 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पूर्णिया की सभी 7 विधानसभा सीटों पर किसका बोलबाला रहा और कौन जीत में सबसे आगे रहा, चलिए बताते हैं-

Purnia LIve Updates: अभी तक  के रुझानों में पूर्णियां सीट से भाजपा ने बढ़त बनाई रखी है. यहां से बीजेपी के विजय कुमार खेमका आगे बने हुए हैं.

पूर्णिया से कुल 23 राजनीतिक नेता चुनावी मैदान पर है.

कांग्रेस की इंदु शर्मा पूर्णिया सीट से पीछे चल रही हैं.

पूर्णिया विधानसभा सीट (Purnia Vidhan Sabha Constituency Result)
पूर्णिया विधानसभा सीट (Purnia Assembly Elections 2020 result update ) बिहार की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है. 2015 में इस सीट से BJP के विजय कुमार खेमका ने काग्रेस के इंदू सिन्हा को 32,815 मतों के अंतर से मात दी थी. पूर्णिया पर बीजेपी ने 2000 से कब्जा जमा रखा है. पूर्णिया विधानसभा सीट पर BJP और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. BJP ने मौजूदा विधायक विजय कुमार खेमका और कांग्रेस ने इंदु सिन्हा को टिकट दिया है.

अमौर विधानसभा सीट (Amour Constituency chunav Live updates)
पूर्णिया जिले के अंतर्गत आने वाली अमौर विधानसभा सीट (Amour Assembly Seat updates) पर इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान और जदयू के सबा जफर के बीच है. 2015 के विधानसभा चुनाव में अमौर विधानसभा सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अब्दुल जलाल मस्तान ने जीत दर्ज कराई थी. 1980 से ज्यादातर कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान ही अमौर की सीट पर काबिज रहे हैं. इस बार फिर कांग्रेस ने अब्दुल जलील मस्तान पर भरोसा जताया है, तो वहीं JDU ने सबा जफर को मैदान में उतारा है. यानी अमौर में कांग्रेस (Congress) और JDU के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

बायसी विधानसभा सीट (Baisi Constituency Result Updates)
बायसी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. बायसी में तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को मतदान हुए थे. बायसी विधानसभा सीट से 2015 के चुनाव में RJD के हाजी अब्दुस सुब्हान ने जीत दर्ज की थी. अब्दुस सुब्हान ने आईएनडी के बिनोद कुमार को करीब 39 हजार मतों के अंतर से हराया था. ऐसे में इस सीट पर एक बार फिर BJP और RJD के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. BJP ने बिनोद यादव को टिकट दिया है तो RJD ने अपने मौजूदा विधायक अब्दुस सुभान पर एक बार फिर भरोसा जताया है.

कसबा विधानसभा सीट (Kasba Seat Live result)
पूर्णिया जिले की कसबा विधानसभा सीट (Kasba Assembly Seat) बिहार की उन सीटों में से है, जहां क्षेत्रीय दलों की बजाय राष्ट्रीय दलों में सीधा मुकाबला होता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अफाक आलम ने BJP के प्रदीप कुमार दास को करारी मात दी थी. कांग्रेस (Congress) और हम (सेक्युलर) के बीच इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट से जहां कांग्रेस ने मौजूदा विधायक आफाक आलम को टिकट दिया है तो वहीं हम (सेक्युलर) की ओर से राजेंद्र यादव मैदान में हैं.

बनमनखी विधानसभा सीट (live updates of Banmankhi Constituency Election)
पूर्णिया की बनमनखी विधानसभा सीट (Banmankhi Assembly Seat Chunav) से बीजेपी के कृष्ण कुमार ऋषि मौजूदा विधायक हैं. ऐसे में BJP ने एक बार फिर उन्हीं पर भरोसा जताया है. वहीं RJD की ओर से उपेंद्र शर्मा को मैदान में उतारा गया है. यानी इस बार बीजेपी और आरजेडी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

रुपौली विधानसभा सीट (Rupauli Vidhan Sabha Constituency Live Updates)
बिहार की रुपौली विधानसभा सीट (Rupauli Assembly Seat) पर सबसे अधिक संख्या मुस्लिम वोटरों की है. लेकिन अन्य जातियां जैसे राजपूत, कुर्मी, रविदास, पासवान और यादव यहां निर्णायक साबित होती हैं. रुपौली विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला JDU और CPI के बीच है. यहां JDU ने मौजूदा विधायक बीमा भारती तो वहीं CPI ने विकास चंद्र मंडल को टिकट दिया है.

धमदाहा विधानसभा सीट (Dhamdaha Vidhan Sabha Constituency Result)
पूर्णिया की धमदाहा विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटरों का बोलबाला है. 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जेडीयू के लेशी सिंह ने जीत दर्ज कराई थी. ऐसे में JDU ने एक बार फिर लेशी सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है. JDU का मुकाबला यहां RJD के दिलीप कुमार यादव से है. यानी JDU की ओर से मौजूदा विधायक लेशी सिंह, RJD के दिलीप कुमार यादव और LJP के योगेंद्र कुमार यहां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखाई देंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.