Top Recommended Stories

विधानसभा चुनावों से पहले बिहार को मिली सौगात, कोसी रेल पुल का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

यही नहीं सुपौल से आसनपुर डीएमयू ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई जाएगी. वहीं समस्तीपुर रेल मंडल की कई परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे.

Published: September 18, 2020 8:20 AM IST

By Avinash Rai

Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले राज्य को केंद्र की तरफ से एक और सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल को जोड़ने वाली कोसी रेल महासेतु का आज उद्घाटन करने वाले हैं. यही नहीं सुपौल से आसनपुर डीएमयू ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई जाएगी. वहीं समस्तीपुर रेल मंडल की कई परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे.

बिहार के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है. क्योंकि पीएम मोदी कोसी रेल महासेतु के साथ ही रेलवे संबंधित 12 परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस बात की सूचना दी गई. कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि कोसी रेल महासेतु ब्रिज का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. बिहार के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा. क्योंकि सेतु इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के साथ जोड़ने का काम करेगा.

You may like to read

पीएमओ द्वारा बताया गया कि साल 1887 में कोसी क्षेत्र में भापतियाही और कोसी इलाके के बीच मीटर गेज लिंक का निर्माण किया गया था. लेकिन साल 1934 के बाढ़ और नेपाल में आए भूकंपों के कारण यह ब्रिज तबाह हो गया था. हालांकि इसके बाद कोसी नदी पर रेल मार्ग के पुनर्निमाण को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया.

बता दें कि विधानसभा चुनावों से पहले बिहार को केंद्र सरकार की तरफ से कई सौगातें दी जा चुकी हैं. बिहार में अबतक दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी जा चुकी है. बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. खबरों की मानें तो पीएम मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, उनकी कुल लागत 16,000 करोड़ रुपये है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.